अपने समय में सबसे ज्यादा फीस लेनी वाली अभिनेत्रियों में शामिल हैं Saira Banu, मां नसीम ने इस तरह की थी मदद
बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो आज 81 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस का जन्म 23 अगस्त को हुआ था। उन्हें बॉलीवुड में ब्यूटी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। एक्ट्रेस ने सारा जीवन दिलीप साहब को समर्पित कर दिया। एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय फिल्म जगत की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक सायरा बानो ने मात्र 16 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म जंगली थी, जिसमें उनके साथ सदाबहार अभिनेता शम्मी कपूर थे। बॉलीवुड में कदम रखने के बाद, अभिनेत्री ने अपने अभिनय कौशल का लोहा मनवाया और खूब वाहवाही बटोरी।
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पहली फिल्म जंगली में अपने शानदार अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी प्राप्त किया।
दिलीप कुमार से की थी शादी
अभिनेत्री सायरा बानो के इंस्टाग्राम बायो में लिखा है,"हिंदुस्तान के 'कोहिनूर' दिलीप साहब के लिए ।" सायरा बानो को अपनी पहचान दिलीप कुमार से परिभाषित करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है जिससे उन्होंने शादी की थी। उन्हें मिसेज दिलीप कुमार कहे जाने पर कभी बुरा नहीं लगा। लेकिन उनके बारे में एक बात ये भी सत्य है कि 60 के दशक में वो हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक थीं।
यह भी पढ़ें- Dilip Kumar की सास थीं सिनेमा की पहली सुपरस्टार, खूबसूरती ऐसी कि लोग बुलाते थे 'ब्यूटी क्वीन' और 'परी'
मां नसीम भी थीं अभिनेत्री
सायरा बानो प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री नसीम बानो की बेटी थीं। सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त 1944 को मसूरी में अभिनेत्री नसीम बानो और निर्माता मियां एहसान-उल-हक के घर हुआ था। उनका एक भाई सुल्तान अहमद था, जो उनसे पांच साल बड़ा था।
नसीम नहीं चाहती थीं अभिनेत्री बनें सायरा
कहा जाता है कि जब सायरा बानो तीन साल की थीं, तब भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय उनके पिता मियां एहसान-उल-हक उन्हें छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे। उनकी मां ने साथ में पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था और अपने बच्चों के साथ इंग्लैंड चली गईं। कुछ समय बाद वो फिल्मों में वापस आईं और फिर से काम शुरू किया। पहले नसीम नहीं चाहती थीं कि सायरा फिल्मों में काम करें क्योंकि लोग उनकी तुलना अपनी मां से करते थे लेकिन सायरा की इच्छा और जुनून को देखकर नसीम ने उन्हें अनुमति दे दी और अपना सफल करियर छोड़ सायरा के सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करने लगीं।
सायरा बानो के अलाव श्रीदेवी, जया प्रदा और डिंपल कपाड़िया 80 के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में से एक थीं।
यह भी पढ़ें- Dilip Kumar की नातिन ने सिनेमा में अजमाई किस्मत! 20 साल के करियर के बाद भी नहीं मिला स्टारडम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।