Dilip Kumar ने मुंबई की बारिश में यूं रोमांटिक तरह से किया था सायरा को प्रपोज, एक्ट्रेस ने याद किए खूबसूरत पल
Saira Bano On Dilip Kumar जब से सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर कदम रखा है वह अक्सर दिलीप कुमार के साथ अपनी खूबसूरत यादें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने दिलीप कुमार का बारिश के लिए प्यार जाहिर किया है। साथ ही बताया है कि दिलीप साहब ने कैसे सायरा को प्रपोज किया था। यहां देखिए उनका लेटेस्ट पोस्ट।
नई दिल्ली, जेएनएन। Saira Bano On Dilip Kumar: दिलीप कुमार और सायरा बानो हिंदी सिनेमा के पावर कपल थे। दिलीप अब भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन सायरा की यादों में वह हमेशा जिंदा रहेंगे। अब तो अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू भी कर लिया है। वह आए दिन अपने दिलीप साहब से जुड़े खास पल शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने बताया कि दिलीप ने उन्हें कैसे शादी के लिए प्रपोज किया था।
सायरा बानो-दिलीप कुमार को पसंद थी बारिश
सायरा बानो ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलीप कुमार के साथ कई थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं और बताया है कि उन्हें और उनके पति दिलीप जी को बारिश कितनी पसंद थी। सायरा ने लिखा-
"रेन रेन गो टू स्पेन! जब 7 साल की एक बच्ची लंदन में स्कूली पढ़ाई कर रही थी, तो हम सभी ने समारोहपूर्वक अपने दोस्तों के साथ सामूहिक स्वर में इस पंक्ति का जाप किया। स्वर्ग जानता है क्यों, लेकिन विदेश में यह आम बाती थी। आप कभी नहीं जानते कि कब सूरज चमकेगा और कब बारिश होगी। यह हम बच्चों का आम मंत्र था। मेरे परिवार और दिलीप साहब को भी बारिश बहुत पसंद थी।"
"पहली बौछार हमेशा एक सेलिब्रेशन की तरह होती थी और हम में से हर कोई मौसम की पहली बारिश में भीगने के लिए अपने बगीचे या छतों पर जाता था और हम शुद्ध प्राचीन पानी इकट्ठा करने के लिए बर्तनों के बड़े ड्रम रखते थे। अब मुझे गया कि बारिश का पानी पीने लायक नहीं, क्योंकि हाल के अध्ययनों से पता चला कि पानी में प्लास्टिक संदूषण पर्यावरण प्रदूषक और जीवाणु परजीवी हैं जो आपको बीमार कर सकते हैं।"
दिलीप कुमार ने कैसे सायरा बानो को किया था प्रपोज?
सायरा बानो ने आगे बताया कि दिलीप कुमार ने बारिश में ही उन्हें प्रपोज किया था। दिग्गज अभिनेत्री ने लिखा-
"साहब को बारिश बहुत पसंद थी और अगर वह किसी मीटिंग में घर से बाहर होते और पहली बारिश होती... तो वह तुरंत खुशी से मुझे फोन करके कहते, 'सायरा, बारिश हो रही है।' दरअसल, कई साल पहले जब हम जुहू बीच से गुजर रहे थे, अचानक बारिश की बौछार हो गई और उन्होंने प्रोटेक्टिव होकर अपनी जैकेट उतारी और मेरे कंधे पर डाल दी। जब हम कार में बैठे थे और उन्होंने मुझसे पूछा, 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' वह जादुई रात थी।"
दिल से किसान थे दिलीप कुमार
सायरा बानो ने अपने नोट में आगे लिखा कि कैसे दिलीप कुमार को खेती से बहुत प्यार था।
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा-
"सालों बाद उन्होंने महाराष्ट्र के एक हिल स्टेशन पर एक खूबसूरत जमीन खरीदी। साहब हमेशा दिल से एक किसान था। पेशवर में वह एक सम्मानित पठान फल व्यापारी के बेटे थे। हम बारिश में पथरीली और हरी-भरी जमीन पर अपनी छतरियों के साथ मैकिनटोश पहनकर मीलों पैदल चलते थे, चमकदार चरे हुए कंकड़ उठाते थे और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में उन्हें जहां तक हो सके फेंकते थे।"
सायरा ने आगे बताया कि उनके पास आज भी वे पत्थर हैं, जिन्हें दिलीप साहब हवा में उड़ाते थे। सायरा और दिलीप कुमार के इस दिलचस्प किस्से ने फैंस का दिल जीत लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।