Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dilip Kumar Saira Bano Love Story : साए की तरह ताउम्र साथ रहे दिलीप कुमार और सायरा बानो.. ऐसी थी लव स्टोरी

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 09:34 AM (IST)

    दिलीप कुमार आज इस दुनिया से रुख्सत हो गए। 98 साल की उम्र में दिलीप साहब ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हाल ही में दो बार उन्हें मुंबई के हिंदूजा हॉस्पिटल में एडमिट भी करवाया गया था।

    Hero Image
    Photo credit - Dilip Kumar fandom Insta page

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार आज इस दुनिया से रुख्सत हो गए। 98 साल की उम्र में दिलीप साहब ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हाल ही में दो बार उन्हें मुंबई के हिंदूजा हॉस्पिटल में एडमिट भी करवाया गया था जहां उन्होंने आखिरी बार सांस ली। दिलीप साहब के आखिरी वक्त में भी उनकी बेगम सायरा बानो साए की तरह उनके साथ रहीं और नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलीप साहब ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ और फिल्मों की वजह से तो एक अलग पहचान बनाई ही थी, इसके अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही। मुधाबाला से प्यारा और आधी उम्र की सायरा बानो से शादी... दिलीप साहब की असल जिंदगी पर्दे पर चलती किसी फिल्म से कम नहीं थी। चलिए हम आपको बताते हैं दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी...

    12 साल की उम्र में दिलीप कुमार से हो गया था प्यार...

    1944 में जन्मीं सायरा भारत-पाक विभाजन के बाद लंदन जा बसीं। सायरा की शिक्षा-दीक्षा लंदन में हुई है। छुट्टियां मनाने सायरा जब भारत आतीं, तो दिलीप कुमार की फिल्मों की शूटिंग देखने घंटों स्टूडियो में बैठी रहती थीं। सायरा बानो ने एक इंटरव्यू में ये माना है कि जब वो 12 साल की थीं तभी से वह दुआ करती थीं कि काश उनकी शादी दिलीप कुमार के साथ हो जाए।

    सायरा बाने की पहली मोहब्बत नहीं थे दिलीप कुमार..

    एक इंटरव्यू में सायरा ने बताया था कि पहली बार जब दिलीप कुमार उन्हें देखकर मुस्कुराए थे तभी कहीं उनके दिल में ये बात आ गई थी एक दिन वो एक्टर की पत्नी बनेंगी। इसके बाद सायरा बानो फिल्म की तरफ रुख किया और एक सक्सेसफुल अभिनेत्री बनकर ऊभरीं उन्हें कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया। इस दौरान सायरा बानो को बॉलीवुड अभिनेता राजेंद्र कुमार से प्यार हो गया। हालांकि राजेंद्र कुमार शादी-शुदा थे और बाल-बच्चों वाले थे। जब ये बात ये बात सायरा बानो की मां को पता चली तो उन्हें बहुत बुरा लगा। उन्होंने अपनी बेटी को बहुत समझाया। इसके बाद सायरा बानो को खुद दिलीप कुमार ने भी समझाया और तभी सायरा बानो ने उनसे ही शादी करने की बात कह डाली। जिसे दिलीप कुमार जी ने स्वीकार कर लिया।

    आधी उम्र की सायरा बानो से शादी...

    जिस वक्त दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी की वो 44 साल के थे और सायरा बानो 22 साल की थीं। 1996 में दोनों शादी के बंधन में बंधे। उसके बाद से अब तक दिलीप और सायरा बानो ने एक दूसरे हाथ नहीं छोडा। हालांकि शादी शुदा जिंदगी के बीच में दिलीप कुमार को एक पाकिस्तानी लड़की अस्मा से मोहब्बत हो गई थी, कहा तो ये तक जाता है कि दोनों 2 साल एक दूसरे के इश्क में रहे लेकिन फिर दिलीप को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने आस्मा से रिश्ता खत्म कर दिया और फिर सायरा बानो के पास आ गए।