Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं पद्मश्री सम्मान का हकदार नहीं, लौटाना चाहता हूं – सैफ अली खान

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 15 May 2019 09:14 AM (IST)

    सैफ अली खान ने कहा कि पद्मश्री सम्मान खरीदना यह किसी के लिए भी संभव नहीं हैl यह बहुत ही महंगा होगाl उनकी हैसियत नहीं हैl

    Hero Image
    मैं पद्मश्री सम्मान का हकदार नहीं, लौटाना चाहता हूं – सैफ अली खान

    नई दिल्ली, जेएनएन।फिल्म अभिनेता सैफ अली खान ने मुंबई में सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ एक बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि वह मानते है कि राष्ट्रीय पुरस्कार पाने के वह हकदार नहीं है और वह इस सम्मान को भारत सरकार को लौटाना चाहते हैl इस बारे में बताते हुए सैफ अली खान कहते हैं कि उन्होंने पद्मश्री जैसे सम्मान को नहीं खरीदा है क्योंकि पद्मश्री सम्मान खरीदना यह किसी के लिए भी संभव नहीं हैl यह बहुत ही महंगा होगाl इसका सीधा अर्थ भारत सरकार को घूस देने वाली बात होगीl जिसकी उनकी हैसियत नहीं हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर सैफ अली खान ने यह भी कहा कि पद्मश्री का सम्मान उन्हें नहीं लेना चाहिए थाl फिल्म इंडस्ट्री में और भी ऐसे कई लोग हैं जो इस सम्मान पाने के उनसे अधिक हकदार हैंl सैफ अली खान कहते है कि पद्मश्री पुरस्कार उनसे और भी अधिक वरिष्ठ कलाकारों को अभी तक नहीं मिला हैl इस मौके पर सैफ अली खान ने यह भी कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ी शर्म की बात है कि यह सम्मान कुछ ऐसे लोगों को भी मिला है जो कि उनसे कम सक्षम हैl साथ ही वह अब पद्मश्री पुरस्कार भारत सरकार को वापस लौटाना चाहते हैंl जब उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा थाl तब उनके पिता ने उसे कहा था कि तुम इस स्थिति में नहीं हो कि भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे इस सम्मान को लेने से मना कर सकोl जिसके बाद उन्होंने यह पुरस्कार सम्मान के साथ लियाl

    यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan अमेजन प्राइम की वेब सीरीज में दिखेंगे, अली अब्‍बास जफर बनाएंगे ओरिजनल सीरीज

    तब उनकी यह सोच थी कि आज नहीं तो कल वह ऐसा कार्य करेंगे कि जिससे वह इस सम्मान को पाने के हकदार बन सकें l तब लोग शायद उनके इस सम्मान को सही भी समझेंगेl सैफ अली खान जल्द फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर नामक फिल्म में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन की अहम भूमिका हैl यह फिल्म तानाजी मालुसरे नामक योद्धा पर आधारित हैl यह फिल्म 2020 में रिलीज होगीl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप