Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saif Ali Khan अमेजन प्राइम की वेब सीरीज में दिखेंगे, अली अब्‍बास जफर बनाएंगे ओरिजनल सीरीज

    By Rizwan MohammadEdited By:
    Updated: Tue, 14 May 2019 07:07 AM (IST)

    Saif Ali Khan अब Amazon Prime की वेब सीरीज में जलवा दिखाएंगे। इस वेबसीरीज को Ali Abbas Zafar बनाने वाले हैं। सैफ अभी NetFlix की Sacred Games 2 में दिखाई देंगे।

    Hero Image
    Saif Ali Khan अमेजन प्राइम की वेब सीरीज में दिखेंगे, अली अब्‍बास जफर बनाएंगे ओरिजनल सीरीज

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। दिग्‍गज अभिनेता सैफ अली खान जल्‍द ही एक नई वेब सीरीज में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी। अमेजन प्राइम के लिए अली अब्‍बास जफर इस वेब सीरीज को डायरेक्‍ट करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबरों के मुताबिक अली अब्‍बास जफर की फिल्‍म भारत अगले माह ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। फिल्‍म के कई पोस्‍टर, टीजर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्‍म भारत के बाद सलमान खान दबंग 3 में बिजी हैं।

    वहीं डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर की सलमान खान स्‍टारर फिल्‍म एक था टाइगर का तीसरा पार्ट पाइपलाइन में है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि अली अब्‍बास जफर फ्री हो गए हैं। खबरों के मुताबिक अली अब्‍बास जफर अब डिजिटल स्‍पेश में प्रवेश करने वाले हैं। सोर्स के मुताबिक वह अमेजन के लिए ओरिजनल वेब सीरीज बनाने वाले हैं। इसके लिए बातचीत का दौर अंतिम चरण में है। अली अमेजन प्राइम के लिए बनने वाली वेब सीरीज के प्री प्रोडक्‍शन के काम में जुट चुके हैं।

    खबरों के मुताबिक इस वेब सीरीज में अली अब्‍बास जफर के डायरेक्‍शन में सुपरस्‍टार सैफ अली खान अपने अभिनय का जलवा दिखाते नजर आएंगे। सैफ अली खान नेटफ्लिक्‍स की ओरिजनल वेब सीरीज सेक्रेड गेम्‍स में दिख चुके हैं। वह इसके दूसरे सीजन में दिखाई देंगे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @marcinlaskawiec , me & ring of fire 🔥 @bharat_thefilm

    A post shared by ali (@aliabbaszafar) on

    दूसरे सीजन का टीजर और पोस्‍टर रिलीज हो चुके हैं। बता दें कि अली अब्‍बास जफर और सैफ अली खान इससे पहले 2008 में रिलीज हुर्इ फिल्‍म टशन में साथ में काम कर चुके हैं।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप