Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parineeta Re Release: 20 साल बाद थिएटर्स में लौटेगी 'परिणीता' की कहानी, इस दिन होगी री-रिलीज

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:58 PM (IST)

    Parineeta Re Release Date विद्या बालन के एक्टिंग करियर की कल्ट मूवी परिणीता फैंस की फेवरेट मानी जाती है। अब खबर आ रही है कि फिल्म की 20वीं सालगिरह के मौके पर इस मूवी को सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज किया जाएगा। आइए मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    री-रिलीज की जाएगी परिणीता (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज के दौर में सिनेमा जगत में फिल्मों के री-रिलीज का चलन तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस साल हॉरर थ्रिलर तुम्बाड और सनम तेरी कसम ने जिस तरह से री-रिलीज में बंपर कमाई की है, उसके आधार पर री-रिलीज के ट्रेंड को और अधिक बढ़ावा मिला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) के एक्टिंग करियर की कल्ट मूवी परिणीता (Parineeta Re-Release) को भी सिनेमाघरों में दोबारा से पेश किया जाएगा। मेकर्स ने इसकी री-रिलीज का एलान कर दिया है। आइए इस मामले को थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं। 

    कब री-रिलीज होगी परिणीता

    दरअसल आने वाली 29 अगस्त को परिणीता फिल्म अपनी रिलीज के 20 साल का सफर तय कर लेगी। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए मेकर्स ने एक खास प्लान तैयार किया है। 29 अगस्त 2025 को ही परिणीता को दोबारा से थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। सिर्फ परिणीता के 20 साल पूरे होने का ही नहीं  बल्कि मूवी के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के हिंदी सिनेमा में 50 साल पूरे होने के जश्न भी इसी के माध्यम से मनाया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- Vidya Balan के साथ इंटीमेट सीन से पहले बिना ब्रश किए आ गया था एक्टर, एक्ट्रेस बोलीं- 'तुम्हारी पार्टनर नहीं...'

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस आधार पर आपको अगस्त के अंत में एक बार फिर से सिनेमाघरों में परिणीता की कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म को 8K रेजोलेशन फॉर्मेट में बड़े मल्टीप्लेक्स पीवीआर और आईनॉक्स में री-रिलीज किया जाएगा। ऐसे में जिन लोगों ये मूवी पसंद आती है, वह इसे फिर से सिल्वर स्क्रीन्स पर देखने की प्लानिंग कर लें। निर्माताओं की इस घोषणा के बाद फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। 

    क्या है फिल्म की कहानी

    फिल्म परिणीता, बंगाल के मशहूर लेखक शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के जरिए लिखे गए एक लोकप्रिय बंगाली उपन्यास परिणीता पर आधारित है। यह कहानी ललिता और शेखर की प्रेम कहानी में बाधा बनने वाले समाज के मसले को दर्शाती है। शेखर जो एक बड़े घर का लड़का है और परिणीता जोकि गरीब घराने की लड़की है। ऐसे में इनकी लव स्टोरी में कई तरह के उतार-चढ़ाव को दिखाया है और इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की पूरी कहानी घूमती है। विद्या बालन के अलावा सैफ अली खान और संजय दत्त ने मूवी में अहम भूमिकाओं को अदा किया है।

    यह भी पढ़ें- एक्सरसाइज से नहीं, बल्कि इस डाइट से विद्या बालन ने कम किया वजन, शरीर की सूजन से भी मिलता है छुटकारा