Vidya Balan के साथ इंटीमेट सीन से पहले बिना ब्रश किए आ गया था एक्टर, एक्ट्रेस बोलीं- 'तुम्हारी पार्टनर नहीं...'
एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अपनी शानदार अदाकारी के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में विद्या बालन ने एक हालिया इंटरव्यू में एक इंटीमेट सीन का किस्सा याद किया है जब वह एक्टर की एक हरकत से चिढ़ गई थीं। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर अभिनेत्री और अभिनेता के बीच चंद सेकंड के इंटीमेट सीन्स को ऑफ-स्क्रीन फिल्माने में उनके पसीने छूट जाते हैं। कुछ इंटीमेट सीन्स शूट के वक्त कांपने लगते हैं तो कुछ बार-बार रीटेक करके शूट करते हैं। हाल ही में, विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपना अनुभव शेयर किया है।
विद्या बालन को फिल्मी दुनिया में 20 साल हो गए हैं। अभिनेता ने साल 2005 में सैफ अली खान और संजय दत्त स्टारर फिल्म परिणीता से बॉलीवुड में कदम रखा था। हाल ही में, विद्या बालन ने करियर के शुरुआती दौर में फिल्माए गए इंटीमेट सीन का अनुभव सुनाया है।
बिना मुंह धोए सेट पर आ गया था एक्टर
विद्या बालन ने रिवील किया कि एक एक्टर के साथ उन्हें इंटीमेट सीन शूट करना था लेकिन वह बिना ब्रश किए ही सेट पर आ गया। द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में विद्या बालन ने कहा-
एक एक्टर था जिसने चाइनीज खाया था। उसने ब्रश नहीं किया और मेरा उसके साथ एक इंटीमेट सीन था। मैं अपने मन में कह रही थी, 'क्या तुम्हारे पास कोई पार्टनर नहीं है? मैं उसे मिंट भी ऑफर नहीं कर सकती थी। मैं बहुत नई थी और डरी भी थी।
यह भी पढ़ें- एक्सरसाइज से नहीं, बल्कि इस डाइट से विद्या बालन ने कम किया वजन, शरीर की सूजन से भी मिलता है छुटकारा
वजन कम करने की मिली थी सलाह
फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं जो इनसिक्योरिटी से गुजरते हैं। हालांकि, विद्या उनमें से नहीं हैं। उन्होंने कहा-
मुझे लगता है कि मैं पूरी तरह से ऑप्टिमिस्टिक हूं। मुझमें बहुत आत्मविश्वास है। मैंने अपनी पूरी क्षमता के साथ खुद को सामने रखा है और पलक तक नहीं झपकाई है। लोगों ने मुझसे कहा है कि मुझे खुद पर काम करना चाहिए, मुझे अपना वजन कम करना चाहिए लेकिन मैं मानती हूं कि मुझमें कुछ भी गलत नहीं है। मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छा रवैया है क्योंकि इसने मुझे आगे बढ़ने में मदद की है।
विद्या बालन को आखिरी बार कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर कॉमेडी ड्रामा भूल भुलैया 3 में देखा गया था।
यह भी पढ़ें- Actress Horror Movie: पर्दे पर भूतनी बनकर इन अभिनेत्रियों ने फैलाई दहशत, दिल दहलाने वाले सीन्स से कंपा दी रूह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।