Move to Jagran APP

इस हॉलीवुड Chef को देखकर सैफ़ ने ली किचन में एंट्री, बॉलीवुड में रीमेक की रेसिपी

फ़िल्म में सैफ़ के साथ फ़ीमेल लीड में पद्मप्रिया नज़र आएंगी। पद्मप्रिया साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हैं। शेफ़ उनकी दूसरी फ़िल्म है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 31 Aug 2017 01:29 PM (IST)Updated: Sun, 08 Oct 2017 08:43 AM (IST)
इस हॉलीवुड Chef को देखकर सैफ़ ने ली किचन में एंट्री, बॉलीवुड में रीमेक की रेसिपी
इस हॉलीवुड Chef को देखकर सैफ़ ने ली किचन में एंट्री, बॉलीवुड में रीमेक की रेसिपी

मुंबई। सैफ़ अली ख़ान अब शेफ़ बन गये हैं और पर्दे पर अपने कुकरी स्किल्स दिखा रहे हैं। राजा कृष्ण मेनन निर्देशित फ़िल्म सिनेमाघरों में पहुंच गयी है। फ़िल्म में सैफ़ के साथ फ़ीमेल लीड में पद्मप्रिया फ़ीमेल लीड रोल में हैं। पद्मप्रिया साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हैं। शेफ़ उनकी दूसरी हिंदी फ़िल्म है।

loksabha election banner

पद्मप्रिया ने 2010 की फ़िल्म स्ट्राइर से हिंदी डेब्यू किया था। ख़ास बात ये है कि शेफ़ इसी टाइटल से आयी 2014 में आयी अमेरिकन फ़िल्म का ऑफ़िशियल रीमेक है, जिसे जोन फ़ेवरो ने डायरेक्ट किया था।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के सबसे गुस्सैल सेलेब्रिटीज़, कहीं मिल जाएं तो पास ना जाना

 

'शेफ़' एक ऐसे शेफ़ की कहानी है, जो एक पॉप्यूलर रेस्ट्रां में काम करता है, मगर एक फ़ूड क्रिटिक से अनबन होने के बाद नौकरी छोड़ देता और अपने बेटे और बीवी के साथ फ़ूड ट्रक शुरू करता है। हालांकि बॉलीवुड की शेफ़ की कहानी में इंडियन ऑडिएंस के हिसाब से बदलाव किये गये हैं। नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले शेफ़ ने पर्दे पर रोमांस, एक्शन और ड्रामा तो ख़ूब किया है, लेकिन रसोई में तड़का लगाते पहली बार दिख रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में रह चुके इतने विदेशी मेहमान, जब से होस्ट बने सलमान

बॉलीवुड में हॉलीवुड फ़िल्मों के ऑफ़िशियल रीमेक का चलन काफ़ी बढ़ चुका है। 'ओ माय गॉड' और 'ऑल इज़ वेल' बनाने वाले उमेश शुक्ला अब कोरियन फ़िल्म 'मिरेकल इन सेल नंबर 7' को रीमेक करने वाले हैं। इंटरनेशनल फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस क्रॉस पिक्चर्स ने इस रीमेक के लिए इंडियन फ़िल्म स्टूडियो के साथ करार किया है। फ़िल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है।

Miracle In Cell No. 7 एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है, जो दिमागी रूप से कमज़ोर एक शख़्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक क़त्ल के केस में फंसा दिया जाता है। जेल में जाकर ये शख़्स खूंखार अपराधियों से दोस्ती गांठ लेता है। बदले में अपराधी उसकी बेटी को जेल में स्मगल करके लाते हैं और उससे मिलवाते हैं। 2013 में रिलीज़ हुई मिरेकल इन सेल नंबर 7 कोरिया की छठी सबसे ज़्यादा बिजनेस करने वाली फ़िल्म है। इसका ग्लोबल बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 500 करोड़ से अधिक रहा था।

यह भी पढ़ें: नागा चैतन्य और सामंथा प्रभु की शादी का जानिए क्या है बजट, उछल जाएंगे

हॉलीवुड एक्शन स्टार सिलवेस्टर स्टेलोन की मशहूर एक्शन फ़िल्म रैम्बो को अब बॉलीवुड में रीमेक किया जा रहा है, जिसमें देसी रैम्बो बनेंगे टाइगर श्रॉफ़। ख़ुद टाइगर ने इसका खुलासा किया है। फ़िल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे।

सलमान ख़ान की फ़िल्म ट्यूबलाइट 2015 में आयी हॉलीवुड फिल्म 'लिटिल ब्वॉय' का रीमेक है। फ़र्क इतना है कि 'लिटिल ब्वॉय' की कहानी जहां एक पिता-पुत्र के बीच संबंधों पर आधारित थी, वहीं 'ट्यूबलाइट' की कहानी के केंद्र में दो भाई हैं। ये किरदार सलमान खान और सोहेल खान ने निभाये।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 11 की मेहमान हिना ख़ान का ये राज़ नहीं जानते होंगे आप

इसी साल रिलीज़ हुई दोबारा हॉलीवुड हॉरर फ़िल्म ऑक्यूलस का अडेप्टेशन है, जो 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म में हुमा कुरैशी अपने रियल ब्रदर साक़िब सलीम के साथ पहली बार पर्दे पर दिखाई दीं। दिलचस्प बात ये है कि इस हिंदी रीमेक से ऑक्यूलस के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी जुड़े। दोबारा को प्रवाल रमन ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: बाहुबली की देवसेना समेत इन ब्यूटीज़ की वापसी का बॉलीवुड को भी इंतज़ार

2016 में आई रॉकी हैंडसम भी कोरियन एक्शन फ़िल्म द मैन फ्रॉम नोव्हेयर का ऑफ़िशियल रीमेक थी। इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम ने एक पूर्व स्पाई का रोल निभाया था, जो एक बच्ची को खूंखार अपराधियों से छुड़ाने के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा देता है। इस फ़िल्म को निशीकांत कामत ने डायरेक्ट किया था।

2014 में आई रितिक रोशन और कटरीना कैफ़ की फ़िल्म बैंग बैंग हॉलीवुड फ़िल्म नाइट एंड डे का रीमेक है, जिसमें टॉम क्रूज़ और कैमरून डियाज़ ने लीड रोल्स निभाए थे। रीमेक को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था।

यह भी पढ़ें: बाहुबली वाले कटप्पा का ये है शाह रुख़ और रजनीकांत से कनेक्शन

 

2012 में रिलीज़ हुई अब्बास-मस्तान डायरेक्टिड प्लेयर्स हॉलीवुड फ़िल्म द इटेलियन जॉब का ऑफ़िशियल रीमेक है। प्लेयर्स में अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, सिकंदर खेर, ओमी वैद्य और नील नितन मुकेश ने लीड रोल्स निभाए थे, जबकि बिपाशा बसु और सोनम कपूर फीमेल लीड रोल्स में थीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.