Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pradeep Sarkar Death: परफेक्ट शॉट आने तक काम करते थे प्रदीप सरकार, सैफ अली खान में उन्हें पसंद थी यह बात

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 04:44 PM (IST)

    Pradeep Sarkar Death फिल्म इंडस्ट्री ने मशहूर फिल्ममेकर प्रदीप सरकार को खो दिया। वह परिणीता और मर्दानी जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे। उनके निधन पर सैफ अली खान ने उनके साथ काम करने का अनुभव शेयर किया।

    Hero Image
    File Photo of Late Filmmaker Pradeep Sarkar

    नई दिल्ली, जेएनएन। मशहूर फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार के निधन के पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया है। उन्होंने 68 की उम्र में आखिरी सांस ली। प्रदीप सरकार ने 'लागा चुनरी में दाग' और 'हेलीकॉप्टर ईला' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया था। इन्हीं में से एक फिल्म थी 'परिणीता' जिसके हीरो सैफ अली खान थे। यह सैफ की प्रदीप सरकार के साथ वह पहली मूवी थी, जिसमें वह लीड रोल में थे। ऐसे में प्रदीप सरकार के निधन पर सैफ अली खान ने न सिर्फ दुख व्यक्त किया है, बल्कि उनसे क्या सीखने को मिला, यह भी बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ अली खान ने शेयर किया साथ काम करने का अनुभव

    'परिणीता' फिल्म में सैफ अली खान ने शेखर नाम का किरदार निभाया था। यह फिल्म बंगाली पृष्ठभूमि पर बनी थी। इस मूवी से जुड़ी यादों को सहेजे हुए सैफ अली खान ने कहा कि दादा (प्रदीप सरकार) आर्टिस्ट थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, सैफ ने बताया कि 'परिणीता' फिल्म उनके लिए कई मायनों में खास रही है। इस मूवी के जरिये उन्हें एक अलग तरह का किरदार निभा पाने का मौका मिला था।

    प्रदीप सरकार को पसंद थी सैफ के चेहरे में यह चीज

    वहीं, प्रदीप सरकार जिस तरह से फिल्मों को डायरेक्ट करते थे, उस अंदाज ने सैफ अली खान को खासा प्रभावित किया। उन्होंने बताया कि प्रदीप सरकार को उनके चेहरे की बाईं प्रोफाइल ज्यादा पसंद थी। इसलिए वह प्रउनका शॉट उसी एंगल से लेते थे। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि प्रदीप सरकार ने उनकी बंगाली साइड को भी प्रेरित किया। सैफ ने कहा कि उनके साथ काम कर यह जरूर लगता था कि आप प्रॉपर सिनेमा में काम कर रहे हो।

    शांत स्वभाव के थे प्रदीप सरकार

    सैफ ने कहा कि प्रदीप सरकार शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने सिर्फ एक बार प्रदीप सरकार को अपना आपा खोते हुए देखा था। वह काफी दयालु और जिंदादिल इंसान थे। शॉट में परफेक्शन आने तक काम किया करते थे। सैफ ने कहा कि 'परिणीता' के लिए वह हमेशा प्रदीप सरकार के शुक्रगुजार रहेंगे।

    गंभीर बीमारी से थे पीड़ित

    प्रदीप सरकार लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने 24 मार्च की सुबह 3.30 बजे आखिरी सांस ली। फिल्ममेकर हंसल मेहता ने उनके निधन की पुष्टि की, जिसके बाद अब तक कई सितारों ने इस बात पर शोक व्यक्त किया है।