Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में होने वाले मनी स्कैम पर दो टूक बोले सैफ़ अली खान

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 25 Sep 2018 07:35 PM (IST)

    सैफ़ ने कहा कि ये कूड़ेदान की तरह है। सच तो यही है कि हम इसमें खुश हैं। जबकि हमें रियल लोगों को ब्लेम करने की जरूरत है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    देश में होने वाले मनी स्कैम पर दो टूक बोले सैफ़ अली खान

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सैफ अली खान की फिल्म बाज़ार जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। सैफ इसमें गुजराती बिजनेसमैन की भूमिका में हैं।

    फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा कि इस फिल्म से पहले उन्होंने ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया था। यह उनके लिए कठिन फिल्मों में से एक फिल्म इसलिए भी रही क्योंकि फिल्म में उन्हें गुजराती डायलेक्ट सीखनी पड़ी। उन्होंने आज से पहले कभी भी गुजराती नहीं बोली थी। इसी दौरान जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें नहीं लगता कि विजय माल्या और नीरव मोदी और ऐसे कई लोग हैं जो लोगों का पैसा लेकर भाग गए हैं और देश के साथ बेईमानी कर रहे हैं और उनकी वजह से देश में बहुत अधिक फ्रॉड हो रहे हैं। भ्रष्टाचार बढ़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सवाल के जवाब में सैफ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हां, यह सच है कि देश में करप्शन है लेकिन उनसे कोई सवाल नहीं कर रहा है। हम फिल्म वाले अपना काम ईमानदारी से करते हैं लेकिन हमारे बारे में ही दिखाया जाता रहता है, लोग भी खुश हैं और हम पर हंस कर खुश हो जाते हैं। अधिकतर यही होता है कि फिल्म स्टार्स को ही पकड़ का उसका उदाहरण बना दिया जाता है। जबकि सच यह है कि पकड़ना तो उनको चाहिए जो वाकई में फ्रॉड हैं। इन लोगों से पूछना चाहिए। हम फिल्मी स्टार्स छोटे शहर के लोग हैं। हम कुछ नहीं हैं इस मामले में। बड़ा खेल तो कहीं और ही हो रहा है लेकिन हमें उस गेम के बारे में पता नहीं है।

    सैफ़ ने कहा कि ये कूड़ेदान की तरह है। सच तो यही है कि हम इसमें खुश हैं। जबकि हमें रियल लोगों को ब्लेम करने की जरूरत है। लेकिन उन लोगों पर कौन दोष लगायेगा जो कि वाकई में हमारे पैसे की चोरी कर रहे हैं। सैफ का कहना है कि ये वाकई अजीब और बुरी सिचुएशन है। हम बिल्कुल भ्रष्टाचार नहीं चाहते। घोटाले नहीं चाहते। सैफ़ की आने वाली फिल्म बाज़ार भी इसी पैसे के खेल को लेकर बनी कहानी पर बेस्ड है l

    यह भी पढ़ें: Baazaar Trailer: बॉलीवुड के बाज़ार में गेम चेंज करने आये सैफ़ अली खान