Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baazaar Trailer: बॉलीवुड के बाज़ार में गेम चेंज करने आये सैफ़ अली खान

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 26 Sep 2018 03:41 PM (IST)

    बाज़ार से विनोद मेहरा के बेटे रोहन का ये बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Baazaar Trailer: बॉलीवुड के बाज़ार में गेम चेंज करने आये सैफ़ अली खान

    मुंबई। बड़े परदे पर लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे सैफ़ अली खान ने पिछले दिनों वेब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स से काफ़ी लोकप्रियता बटोरी थी और अब वो तैयार हैं पैसे कमाने के एक नए खेल में। उनकी फिल्म बाज़ार का ट्रेलर आज जारी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरव के चावला निर्देशित फिल्म बाज़ार के इस ट्रेलर में सैफ़ अली खान ने शकुन कोठारी नाम के बिज़नेसमैन का किरदार निभाया है। फिल्म में राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह भी हैं लेकिन ट्रेलर सबसे ज़्यादा इम्प्रेसिव नज़र आ रहे हैं, रोहन मेहरा। विनोद मेहरा के बेटे रोहन का ये बॉलीवुड डेब्यू है। ट्रेलर में बिज़नेस के दांवपेंच और एक युवक के बड़ा बनने के सपने को ही दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं -

    बाज़ार के ट्रेलर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लॉन्च किया गया जहां सैफ़ और बाकी स्टारकास्ट ने बेल बजा कर इसका आगाज़ किया l बाज़ार को लेकर कुछ समय से काफ़ी चर्चा रही है। आख़िरी वक्त में बाज़ार की स्क्रिप्ट काफ़ी बदलाव किया गया है, जिस कारण शूटिंग भी लम्बी चली है।

    फिल्म बाज़ार , उस शेयर बाज़ार की कहानी है , जिसमें जल्दी पैसा कमाने की चाह में कई सारे लोग मुंबई आ कर अलग अलग सिंडिकेट में शामिल हो जाते हैं। फिल्म का जब पोस्टर आया था तब इस बात को शामिल किया गया कि 'यहां पैसा भगवान नहीं लेकिन भगवान से कम भी नहीं।" सैफ अली खान ने अपने रोल के लिए गुजराती भी सीखी। निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन में बनी बाज़ार 28 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

    यह भी पढ़ें: ठग्स रचेंगे इतिहास, तमिल- तेलुगु बोलेंगे आमिर और अमिताभ