Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taimur Latest: अकेले अकेले कहां जा रहे हो...

    सैफ ने कहा कि तैमूर एक ख़ास एटेंशन पाने वाला बच्चा है पर उन्हें इस बात पर ख़ुशी होगी अगर वो सामान्य आदमी की तरह अपना जीवन व्यतीत करे।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sun, 02 Sep 2018 08:54 AM (IST)
    Taimur Latest: अकेले अकेले कहां जा रहे हो...

    मुंबई। बॉलीवुड के सुपरक्यूट किड तैमूर अली खान की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। उनके जन्म से लेकर। अब तक लोग भी शौक से ऐसी तस्वीरों को देखते और ख़बरों को पढ़ते हैं। माँ करीना और पापा सैफ़ को भी तैमूर की छोटी छोटी बातें लोगों को बताने में दिलचस्पी रहती है l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्ले स्कूल और विदेशों में छुट्टियां मनाने के अलग अलग मूड से गुजरते तैमूर की कुछ नई तस्वीरें आई हैं l नन्हें नवाब अब अकेले निकल पड़ें हैं l 

     

    सैफ़ हमेशा ही अपनी बच्चों को लेकर बेबाक राय रखते हैं l पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा है कि सारा के साथ केदारनाथ के निर्माता और निर्देशक को लेकर जो विवाद हुआ उससे एक बात की सीख तो मिलती है कि हमेशा अच्छा निर्माता और अच्छे स्टूडियो के साथ काम करना चाहिए ताकि करियर खतरे में न पड़े। सैफ अली, सारा की फिल्मों की रिलीज़ को लेकर तो अभी ज़्यादा नहीं जानते लेकिन कहते हैं कि ये बहुत अच्छा है कि सारा स्क्रिप्ट से पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही अपना फैसला लेती है। फिल्में बनाने में बहुत सारी दिक्कतें आती हैं और अगर कलाकार के पास सही निर्माता हो तो बात बन जाती है। अच्छा है कि सारा करण जौहर और रोहित शेट्टी जैसे मेकर्स के साथ काम कर रही है। आज इस बात का भरोसा है कि कोई तो है जो मेंटर बनकर उसके पीछे खड़ा है।

    सारा, सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ की हीरोइन हैं और ये फिल्म अब अगले साल रिलीज़ हो सकती है । सारा, रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में हैं और ये फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होगी।

     

    सैफ अली खान ने अपनी बातचीत के दौरान बेटे तैमूर के स्टारडम की भी बात की। सैफ ने कहा कि तैमूर एक ख़ास एटेंशन पाने वाला बच्चा है पर उन्हें इस बात पर ख़ुशी होगी अगर वो सामान्य आदमी की तरह अपना जीवन व्यतीत करे। लेकिन चूंकि हम सेलेब्रिटी हैं तो हर जगह जा नहीं सकते। सड़क पर घूम नहीं सकते। पानी पूरी खा नहीं सकते। देश में बहुत ही कम ऐसी जगह बची है जहां कैमरों से हम बच पाएं। पटौदी पैलेस उनमें से एक है। सैफ ने कहा कि तैमूर को पहले ही बहुत सारा मीडिया अटेंशन मिल चुका है और उम्मीद कि आगे चल कर उसे इससे बहुत फर्क नहीं पड़ेगा। हां उसे मीडिया के साथ बर्ताव का ध्यान रखना होगा। सैफ अली खान हाल ही में अपनी वेब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स के कारण काफ़ी चर्चा में रहे। जल्द ही उनकी फिल्म बाज़ार आने वाली है।

    यह भी पढ़ें: शाहरुख़ खान के साथ फिर बनेगी करीना कपूर की जोड़ी, ये है वो फिल्म