Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Saif Ali Khan लिखने जा रहे हैं ऑटोबायोग्राफी, कई पर्सनल बातों के बारे में भी होगा खुलासा

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Tue, 25 Aug 2020 10:56 AM (IST)

    Saif Ali Khan Autobiography सैफ अली खान अपनी लाइफ पर एक ऑटोबायोग्राफी लिखने जा रहे हैं जो अगले साल में रिलीज हो जाएगी। ...और पढ़ें

    Saif Ali Khan लिखने जा रहे हैं ऑटोबायोग्राफी, कई पर्सनल बातों के बारे में भी होगा खुलासा

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है। उनके फिल्म करियर के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन उनके फैंस उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी इंट्रेस्ट रखते हैं। अब सैफ अली खान जल्द ही अपने फिल्मी करियर के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ पहलुओं से पर्दा उठाने वाले हैं। जी हां, सैफ अली खान ने अब अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सैफ अली खान ऑटोबायोग्राफी लिख रहे हैं, जो अगले साल रिलीज हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इस किताब में सैफ अपनी फैमिली, घर, सफलता, नाकामी, प्रेरणा और फिल्मों के बारे में लिखेंगे। सैफ की इस बुक के रिलीज के बाद उनकी लाइफ की कुछ ऐसी बातें भी पता चलेंगी, जो हमें शायद ही पहले से पता हो।

    इस किताब का प्रकाशन Harper Collins India की ओर से किया जाएगा। माना जा रहा है कि फिल्म में सैफ बहुत कुछ मुद्दों पर खुलकर बात कर सकते हैं, क्योंकि स्टार पहले भी कई मुद्दों पर बेबाक होकर राय रख चुके हैं। सोशल मीडिया से दूर रहने वाले सैफ अली खान अपने स्टेटमेंट को लेकर ज्यादा खबरों में नहीं रहते, लेकिन कई प्लेटफॉर्म पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी है।

    अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में अभिमन्यु वीर के स्पेशल रोल में नज़र आए थे। इसके अलावा बंटी और बबली-2 समेत उनके कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। साथ ही सैफ चौथी बार पिता बनने हैं, इस वजह से भी सैफ इन दिनों खबरों में हैं।