Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चाकू घुसने के बाद 4 दिन में इतने फिट...', Saif Ali Khan का वायरल वीडियो देख इस नेता ने दिया कंट्रोवर्शियल बयान

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 22 Jan 2025 12:32 PM (IST)

    सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से कुछ लोग इस घटना पर अपनी अपनी राय रख रहे हैं। दरअसल अभिनेता पर हुए हमले को लेकर खबर आई थी कि हमलावर ने उन पर कई बार वार किया था जिसमें उन्हें गंभीर चोटें भी आई थीं। ऐसे में बीते दिन सामने आए वीडियो में उनकी हालत देख राजनेता के ट्वीट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

    Hero Image
    अभिनेता को चलता-फिरता देख राजनेता का बयान (Photo Credit- The Hindu)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saif Ali Khan Discharged From Hospital: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से ही हर पल उनको लेकर अपडेट्स सामने आ रहे हैं। बीते दिन अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद हाई सिक्योरिटी के बीच अभिनेता घर पहुंचे थे। एक्टर के फैंस ये उनकी एक झलक देखने के लिए आस लगाए हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में जब सैफ की घर में घुसते हुए का क्लिप सामने आया तो लोगों के बीच वीडियो को लेकर अलग अलग राय बट गई है। इसी कड़ी में एक मशहूर राजनेता ने सैफ अली खान का वीडियो शेयर करते हुए एक ट्वीट में उनकी सेहत पर सवाल खड़े किए हैं।

    "अस्पताल से निकलते ही इतना फिट?"

    सैफ अली खान की सेहत पर सवाल उठाने वाले राजनेता शिवसेना (शिंदे) लीडर संजय निरुपम हैं। संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था। संभवत: अंदर ही फंसा था। लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला। यह सब 16 जनवरी की बात है। आज 21 जनवरी है। अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ 5 दिन में? कमाल है!'

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- 'ये हैं असली हीरो जिन्होंने भाई और परिवार....' Saif Ali Khan की बहन सबा अली खान ने बताया बुरे वक्त में कौन बना ढाल

    16 जनवरी को हुई थी घटना

    सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल में बीते हैं। 16 जनवरी को घर पर हुए हमले में घायल एक्टर सैफ अली खान एक ऑटो चालक की मदद से अस्पताल पहुंचे थे। हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार, उनके शरीर पर कई चोटें थीं। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी भी हुई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर खान अस्पताल पहुंची थीं। इस दौरान उनका हाल-चाल जानने के लिए कई बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे थे। बता दें कि सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद रोहिल्ला फकीर को गिरफ्तार किया गया है।

    पुलिस जांच और गिरफ्तारी

    बात करें अभिनेता पर हमला करने वाले आरोपी की तो मुंबई पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। आरोपी को 24 जनवरी तक की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। मंगलवार की सुबह, पुलिस क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए सैफ के आवास पर भी गई थी। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है।

    पुलिस के बयान के मुताबिक, शहजाद चोरी के इरादे से बिल्डिंग में घुसा और सैफ की नौकरानी से भिड़ गया। जब सैफ ने हस्तक्षेप किया, तो उसने अभिनेता पर हमला कर दिया और मौका देखकर वहां से भाग निकला।

    ये भी पढ़ें- अस्पताल से घर पहुंचे Saif Ali Khan का परिवार वालों ने किया ग्रैंड वेलकम, दिवाली जैसा जगमगाया कपल का घर