Ground Zero में 37 साल की ये HOT बाला बनेंगी इमरान हाशमी की हीरोइन, एक और हीरो के साथ मिली बड़ी फिल्म
Emraan Hashmi ने टाइगर 3 शोटाइम और ए वतन मेरे वतन देने के बाद अपनी आगामी फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में फरहान अख्तर की आगामी फिल्म ग्राउंड ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत बीते दिनों एक नहीं बल्कि दो-दो फिल्मों का एलान किया गया। अमेजन प्राइम वीडियो के खास प्रोग्राम में फरहान अख्तर ने इमरान हाशमी और प्रतीक गांधी के साथ फिल्में अनाउंस की।
2022 से चर्चा हो रही थी फरहान अख्तर, इमरान हाशमी के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। दो साल बाद फरहान ने इमरान को अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero) के लिए लॉक कर लिया। वहीं, प्रतीक गांधी से वह फिल्म अग्नि (Agni) में काम कर रहे हैं।
ग्राउंड जीरो में इस हीरोइन की एंट्री
फरहान अख्तर की इन दोनों फिल्मों में जानी-मानी अभिनेत्री सई ताम्हणकर (Sai Tamhankar) मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इन बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनने पर सई बहुत खुश हैं। 37 साल की एक्ट्रेस ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि एक्सेल प्रोडक्शन के साथ हर कोई काम करना चाहता है। ऐसे में उन्हें यह फिल्में मिली हैं, इसलिए वह बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं।
इमरान हाशमी संग काम करने के लिए एक्साइटेड
इमरान हाशमी और प्रतीक गांधी के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने पर भी सई की एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर है। उन्होंने दोनों स्टार्स की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ काम करने अभिनेत्री के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, "मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि दर्शक हमारे द्वारा क्रिएट किए गए मैजिक का लुत्फ उठाएंगे। मुझे उम्मीद है कि मेरे जैसे हार्ड वर्क करने वाले लोगों के लिए मैं मौकों के दरवाजे खोल रही हूं।"
यह भी पढ़ें- घर के लड़ाई - झगड़े घर पर छोड़कर काम पर निकलती हूं- पेट पुराण फेम एक्ट्रेस सई ताम्हणकर
सई की अपकमिंग फिल्में
सई पहले भी अपने अभिनय का जादू चला चुकी हैं। वह भक्षक, हंटर, मिमी, गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जल्द ही वह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही फिल्म डब्बा कॉर्टेल में दिखाई देंगी। सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस का दिल चुराने वाली सई को इंस्टाग्राम पर 3.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।