Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तलाक के बाद पति के साथ पी शराब...' Dabba Cartel एक्ट्रेस Sai Tamhankar ने बताया कैसा था उनका रिएक्शन?

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 09:30 PM (IST)

    साई ताम्हणकर (Sai Tamhankar) ने फिल्म डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) में एक पुलिस वाली की भूमिका निभाई थी। यह उनका एक बेहद दमदार किरदार था। इसके अलावा प ...और पढ़ें

    Hero Image
    साईं ताम्हणकर ने पति से लिया तलाक (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साईं ताम्हणकर जानी मानी इंडियन एक्ट्रेस हैं। साईं कई फिल्मों और टेलीविजन शो में दिखाई दी हैं। साईं बॉलीवुड में कृति सेनन की फिल्म मिमी में नजर आई थीं। इसके बाद उन्हें पॉपुलर वेब सीरीज पाताल लोक 2 में देखा गया था। साईं कई मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किससे की थी साईं ताम्हणकर ने शादी?

    एक्ट्रेस फिलहाल इन दिनों अपनी लेटेस्ट सीरीज डब्बा कार्टेल को लेकर चर्चा में हैं। यूं तो एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अब एक मुकाम हासिल कर लिया है लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से अलग उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव वाली रही। एक्ट्रेस ने साल 2013 में विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट अमय गोसावी से शादी की थी। लेकिन दो साल बाद साल 2015 में उनका तलाक हो गया।

    यह भी पढ़ें: 'बहू का हुकुम था...' Shabana Azmi ने बताया Dabba Cartel में ड्रग माफिया का रोल करने के लिए क्यों हुईं राजी?

    साईं का हो चुका है तलाक

    हालांकि इनके तलाक की कोई खास वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन एक्ट्रेस तलाक के बाद भी पति के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं। हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में साईं ने अपने एक्स हसबैंड और तलाक को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि कोर्ट में उन्होंने तलाक फाइनल करने के बाद जमकर पार्टी की थी।

    एक्ट्रेस ने कहा कि तलाक के लिए कोर्ट जाना उनके लिए मछली मार्केट जाने जैसा था। ये एक मार्केट की तरह था जहां दोनों के नाम पुकारे जाते हैं। इसके बाद वहां अचानक से इमोशनल माहौल हो गया।

    दोस्तों के साथ की पार्टी

    साईं ने बताया, "वहां, सभी रोने लगे, कुछ प्यार भरी बातें हुईं और कुछ जीवन संबंधी सलाहें शेयर की गईं। कुछ करीबी दोस्तों को इसके बारे में पता था, इसलिए उन्होंने हमारा हालचाल जानने के लिए फोन किया। एक-एक करके, लोगों ने फोन करना शुरू कर दिया और पूछा, 'हाय, आप कैसे हैं? क्या सब ठीक है? क्या चल रहा है?' जब हमारे दोस्त फोन करते रहे, तो हमने उन्हें बताया कि हम कहां हैं। इस तरह 8-10 लोग आ गए। हमने शराब पी और हमने अच्छा समय बिताया।"

    यह भी पढ़ें: Dabba Cartel on OTT: ड्रग्स के कारोबार में डूबीं सास-बहू, ओटीटी पर कहां देखें शबाना-ज्योतिका की वेब सीरीज?