Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों Sai Manjrekar ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' से किया डेब्यू? बोलीं- 'पहला मौका हमेशा...'

    वॉन्टेड एक्टर महेश मंजरेकर की बेटी सई मंजरेकर (Sai Manjrekar) आज फिल्मी दुनिया में नाम कमाने की कोशिश में लगी हुई हैं। उन्होंने सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग 3 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा है कि आखिर उन्हें क्यों डेब्यू करने के लिए एक बड़े प्रोडक्शन की फिल्म चाहिए थी।

    By Jagran News Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 02 Jun 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    सई मंजरेकर ने बॉलीवुड में बिग लॉन्च पर कही ये बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    प्रियंका सिंह, मुंबई। केवल काम करना ही जरूरी नहीं है। आपका वह काम कितने लोगों तक पहुंच रहा है, यह भी कलाकार के लिए मायने रखता है। अक्सर कलाकार कहते हैं कि उनके लिए बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करना मायने रखता है। बात करें अगर ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) फिल्म की अभिनेत्री सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) की, तो भले ही वह स्टार किड हैं, लेकिन उनके लिए भी बड़ा लांच बहुत अहम था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी फिल्म से लॉन्च होना चाहती थीं सई मंजरेकर

    सई की पहली फिल्म ‘दबंग 3’ थी, जिसमें सलमान खान (Salman Khan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जैसे बड़े सितारे थे। इस बारे में सई कहती हैं, "इस इंडस्ट्री में सबके लिए अलग-अलग चीजें काम करती हैं। सबका अपना अलग सफर होता है। मैं अगर अपने सफर की बात करूं  तो मेरे लिए एक बड़ा लॉन्च जरूरी था। पहला मौका हमेशा खास होना चाहिए।"

    यह भी पढ़ें- 120 रुपये लेकर दिल्ली आये थे Manoj Bajpayee, नहीं झेल पा रहे थे संघर्ष, बोले- 'सुसाइड के ख्याल आने...'

    Sai Manjrekar

    ऐसे सई मंजरेकर चुनती हैं फिल्में

    सई मंजरेकर ने बताया कि वह फिल्मों का चुनाव कैसे करती हैं। अभिनेत्री ने कहा, "हर किसी के लिए यह निजी पसंद हो सकती है। बड़ा प्रोडक्शन हाउस आपकी मेहनत को आसानी से लोगों तक पहुंचा देता है। खैर, इसके साथ ही कंटेंट भी अच्छा होना चाहिए। किसी भी फिल्म को चुनते समय अच्छी कहानी हो, उसमें मेरा किरदार अहम हो, जो मुझे कंफर्ट जोन से बाहर निकाले, यह सबसे अहम मुद्दे हैं। उसके साथ ही अगर प्रोडक्शन हाउस भी बड़ा हो, सहकलाकार भी टॉप के हों तो फिर वह सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है।"

    Sai Manjrekar Photo

    फिल्म की जिम्मेदारी लेने पर बोलीं सई मंजरेकर

    क्या करियर के पांच सालों  में अब सई पूरी फिल्म का जिम्मा अपने कंधों पर लेने वाली फिल्में करने के लिए तैयार हैं? इस पर वह कहती हैं, ‘पूरी फिल्म की जिम्मेदारी मैं लेने के लिए तैयार हूं, लेकिन तब, जब दर्शक मुझे लेकर तैयार हो जाएंगे। उस दिन काम करने में ज्यादा अच्छा लगेगा। फिल्म की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार तो सब कलाकार होते हैं, लेकिन उसके पहले का काम होता है कि उन्हें दर्शकों का प्यार और सम्मान मिले। वहां तक पहुंचने का काम अभी बाकी है।"

    यह भी पढ़ें- जान से मारने की धमकी मिलने पर 'हमारे बारह' स्टार Annu Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे ऐसे लोगों से डर...'