सागरिका घाटगे और जहीर खान की शादी को पूरे हुए पांच साल, एक्ट्रेस ने शेयर की अनदेखी तस्वीर
Sagarika Ghatge Zaheer Khan Wedding Anniversary सागरिका घाटगे और जहीर खान आज 23 नवंबर को अपनी शादी की 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस कपल ने साल 2017 में गुपचुप शादी कर सबको हैरान कर दिया था।
नई दिल्ली, जेएनएन। Sagarika Ghatge Zaheer Khan Wedding Anniversary: क्रिकेटर्स और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना रहा है। कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिनका दिल बॉलीवुड हसीना पर आया और शादी रचाई। इन्हीं में से एक हैं सागरिका घाटगे और जहीर खान। इस कपल ने साल 2017 में गुपचुप शादी कर सबको हैरान कर दिया था। वहीं अब ये कपल अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मना रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया जहीर संग कई तस्वीर साझा की हैं।
सागरिका ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीरे
23 नवंबर साल 2017 में सागरिका और जहीर हमेशा-हमेशा के लिए एक हुए थे। सागरिका घाटगे द्वारा साझा की गई पहली तस्वीर उनके विवाह समारोह से है। दूसरी तस्वीर में जहीर और सागरिका एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। तीसरी एक अनदेखी तस्वीर है जो उनके वेकेशन के दौरान क्लिक की गई है। इस जोड़े को विंटर आउटफिट में नजर आ रहा है। इस तस्वीरों के कैप्शन में सागरिका ने लिखा हैप्पी एनिवर्सरी जैक। लव यू सो मच।
ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
दोनों की पहली मुलाकात बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी के जरिए हुई थी। सागरिका अंगद के फिल्मी बैकग्राउंड के कारण उनकी बहुत अच्छी दोस्त थी, वहीं जहीर क्रिकेट के कारण उन्हें जानते थे। जहीर पहली बार ही सागरिका को देखते ही पसंद करने लगे थे। यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई। इसके बाद दोनों ने कई सालों तक डेटिंग की।
शादी के लिए दोनों ने बेले थे काफी पापड़
सागरिका और जहीर के अफेयर के बारे में किसी को नहीं पता था, जिसके बाद हर किसी को उनके अफेयर के बारे में पता चला था। कहते हैं जहीर ने अपने घर वालों को अपनी और सागरिका की शादी के लिए बड़ी मुश्किल से मनाया। दरअसल, जहीर एक मुस्लिम परिवार से हैं तो वहीं सागरिका हिंदू राजघराने से ताल्लुक रखती है। दोनों ने अपने-अपने परिवारों को मनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। खबरों के मुताबिक जहीर ने अपने परिवार वालों को पहले सागरिका की फिल्म 'चक दे इंडिया' दिखाई थी, जिसके बाद उन्होंने हां बोली थी। बता दें सागरिका एक्ट्रेस के अलावा सागरिका नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर भी रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।