Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sadak 2 Public Review: किसी ने फिल्म को बताया टॉर्चर तो कोई बोला- अपनी रिस्क पर देखें, लोगों का ऐसा है रिव्यू

    Sadak 2 Public Review सड़क-2 के यूजर्स रिव्यू बता रहे हैं कि फिल्म दर्शकों के दिल जीतने में पूरी तरह से नाकाम रही है।

    By Mohit PareekEdited By: Updated: Sat, 29 Aug 2020 11:38 AM (IST)
    Sadak 2 Public Review: किसी ने फिल्म को बताया टॉर्चर तो कोई बोला- अपनी रिस्क पर देखें, लोगों का ऐसा है रिव्यू

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर्स संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म से महेश भट्ट ने भी कई सालों बाद डायरेक्शन में ग्रांड रिटर्न की तैयारी की है, लेकिन अब लग रहा है कि फिल्म दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। फिल्म रिलीज होने के बाद सामने आ रहे रिव्यू बता रहे हैं कि फिल्म दर्शकों के दिल जीतने में पूरी तरह से नाकाम रही है। यहां तक कि कई दर्शकों ने तो फिल्म को देखना रिस्क लेने के बराबर बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर्स की बात करें तो अधिकतर यूजर्स को भी फिल्म पसंद नहीं आई है। यूजर्स भी लगातार फिल्म को लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं और फिल्म की मजाक मना रहे हैं। यूजर्स फिल्म देखने के बाद अपने रिव्यू शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि यह इस साल की सबसे खराब फिल्मों में से एक हो सकती है और इससे अच्छा रसोडे में कौन था वाला वीडियो देखा जा सकता है।

    Sadak 2 Movie Review: 'सड़क 2' देखने से बेहतर है 'सड़क' दूसरी बार देख लें... पढ़ें पूरा रिव्यू

    साथ ही यूजर्स फिल्म का बहिष्कार करने की भी मांग कर रहे हैं और लगातार इसके खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं। ऐसे में देखते हैं फिल्म को लेकर यूजर्स किस तरह के ट्वीट कर रहे हैं... 

    बता दें कि इससे पहले भी नेपोटिज़्म की बहस के बीच कुछ लोग फिल्म का बहिष्कार कर चुके हैं। इसी वजह से फिल्म के ट्रेलर को डिसलाइक की बाढ़ का सामना करना पड़ा था। दरअसल फिल्म के ट्रेलर को भी 13 लाख से ज्यादा लोगों ने डिसलाइक किया था, जो ट्रेलर लाइक होने से काफी ज्यादा है।