Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sacred Games 2: पहले एपिसोड में उलझे कई सवाल, इस सीरीज में खुलेंगे कई राज

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Aug 2019 03:43 PM (IST)

    Sacred Games 2 में सैफ अली खान नवाजुद्दीन सिद्धिकी कल्कि केकला और पंकज त्रिपाठी की अहम भूमिका हैंl

    Sacred Games 2: पहले एपिसोड में उलझे कई सवाल, इस सीरीज में खुलेंगे कई राज

    नई दिल्ली, जेएनएनl वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स (Sacred Games 2) का नया सीजन शुरू हो गया हैl Sacred Games 2 को पहले के मुकाबले अधिक रोचक बनाने का प्रयत्न किया गया हैl इसके सभी एपिसोड जारी कर दिए गए हैंl इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्धिकी, कल्कि केकला की अहम भूमिका हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेब सीरीज की शुरुआत में नवाजुद्दीन सिद्धिकी एक अंधेरे कमरे में बंधे हुए नजर आते हैंl इसके बाद वह जब वहां से किसी तरह बचकर ऊपर आते हैंं, तब उन्हें पता चलता है कि वह एक नाव पर हैंं जो कि बीच समुद्र में अनजान जगह पर खड़ी हैl इसके बाद उन्हें जीवनदान के बदले केन्या में अलग धंधा शुरू करने की डील के साथ उन्हें जमीन पर लाया जाता हैl

    इसके बाद वह यहां नए तरह से अपना धंधा जमाने लग जाते हैंl वहीं मुंबई में सैफ अली खान अपने हाथ लगे सुराग का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू करते हैंl इस बीच उन्हें अकेलापन भी लगता है और वह वापस अपनी प्रेमिका के पास जाना चाहते हैंं लेकिन वह उनके प्यार को दुबारा स्वीकार नहीं करतींंl वहीं शो में पंकज त्रिपाठी की सेविका बनींं कल्कि केकला भी शिष्या के अवतार में नजर आती हैंं और उनके पास सुराग ढूंढने के लिए सैफ अली खान नाम बदलकर जाते हैंl

    इस प्रकार सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का अच्‍छा आगाज हुआ हैl हालांकि यह देखने पर पहले के मुकाबले कम रोचक लगता हैl

    यह भी पढ़ें: 12 साल बड़ी Amrita Singh और 10 साल छोटी Kareena Kapoor बनी Saif Ali Khan की बेगम

    इन वेब सीरीज के कुछ भाग को फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने निर्देशन किया हैंl आगे के एपिसोड अब कितने अच्छे बनते हैंं, यह देखने वाली बात होगीl

    फोटो क्रेडिट - नेटफ्लिक्स इंडिया twitter