12 साल बड़ी Amrita Singh और 10 साल छोटी Kareena Kapoor बनी Saif Ali Khan की बेगम
Happy Birthday Saif Ali Khan नई फिल्म लाल कप्तान का टीजर भी जारी कर दिया गया हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैंl हाल ही में उनकी वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के नए सीजन का भी अनावरण किया गयाl सैफ अली खान ने जीवन में दो बार शादी की हैंl पहली शादी उन्होंने अमृता सिंह से की थीl जोकि उम्र में उनसे 12 वर्ष बड़ी थीl
जबकि उनकी दूसरी बीवी करीना कपूर उनसे 10 वर्ष छोटी हैंl
View this post on Instagram
सैफ अली खान का पहले दिल अमृता सिंह पर आया थाl इसके चलते दोनों ने दुनिया की परवाह न करते हुए अपने प्यार को नाम दे दिया और शादी कर लीl इसके बाद सैफ अली खान को अमृता सिंह से दो बच्चे हुए सारा और इब्राहिम लेकिन इसके बाद सैफ अली खान का मन अमृता सिंह से भर गया और उनका दिल रोजा नामक मॉडल पर आ गयाl
View this post on Instagram
दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गयाl सन 2004 में सैफ ने अमृता से तलाक ले लियाl इसके बाद उनका रोजा से भी अफेयर खत्म हो गया और उनके जीवन में फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर की एंट्री हुईl कहा जाता है कि करीना कपूर ने सैफ अली खान से इस बात पर शादी की कि वह शादी के बाद भी फिल्मों में काम करेंगी और कहानी के अनुसार बोल्ड सीन करने से भी नहीं कतरायेंगीl इस शर्त के साथ उन्होंने सैफ से शादी कर लीl अब दोनों को तैमुर नामक बेटा हैl
यह भी पढ़ें: Adnan Sami के खिलाफ Pakistan में शुरू हुई ट्विटर पर जंग, Kashmir मुद्दे पर हो रहे है ट्रोल
सैफ अली खान के पास कहा जाता है कि पुश्तैनी पैसा और जमीन भी अधिक हैंl सैफ अली खान की नई फिल्म लाल कप्तान का टीजर भी जारी कर दिया गया हैंl
सैफ अमृता फोटो क्रेडिट - rising.bollywood instagram
सैफ करीना फोटो क्रेडिट - kareenakapoorkn instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।