Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar ने दिया Shah Rukh Khan को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का सुझाव, SRK ने ऐसे किया रिएक्ट

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jul 2019 11:35 AM (IST)

    Chak De India और Jab Tak Hai Jaan Shah Rukh Khan की फिल्मों के नाम हैंl वहीं On Drive Off drive और Straight drive क्रिकेट में खेले जाने वाले शॉट हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sachin Tendulkar ने दिया Shah Rukh Khan को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का सुझाव, SRK ने ऐसे किया रिएक्ट

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Shah Rukh Khan ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में 27 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में एक वीडियो अपलोड किया थाl इसमें शाहरुख बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते नजर आ रहे थे और अपने फैन्स को 27 वर्षों तक साथ देने के लिए आभार भी व्यक्त कर रहे थेl इसी वीडियो पर भारत रत्न से सम्मानित क्रिकेटर Sachin Tendulkar ने कमेंट करते हुए शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 27 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई देते हुए हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की नसीहत दी थीl इस पर संज्ञान लेते हुए शाहरुख खान ने भी मस्ती भरी प्रतिक्रिया दी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन तेंदुलकर ने शाहरुख खान की पोस्ट पर लिखा था,’प्यारे Baazigar, हेलमेट को ('Chuck' De) मत भूलोl Jab Tak Hai Jaan तब तक इसे बाइक चलाते हुए पहनेl 27 वर्ष पूरे करने पर अभिनंदनl जल्द मिलते है दोस्तl’

    इस पर शाहरुख खान ने भी मस्ती भरी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था,’मेरे दोस्त, हेलमेट पहनकर On Drive, Off drive और Straight drive करना आपसे ज्यादा बेहतर कौन सीखा सकता हैl मैं अपने नाती-पोतों को बताऊंगा कि मैंने गाड़ी चलाने का गुर महान सचिन से सीखा हैl जल्द फिश कढ़ी पर मिलते हैंl आभारl’

    यह भी पढ़ें: Bharat के बाद Tiger 3 में भी होगी Salman Khan और Katrina Kaif की हिट जोड़ी

    गौरतलब है कि Chak De 'India' और Jab Tak Hai Jaan शाहरुख खान की फिल्मों के नाम हैंl वहीं On Drive, Off drive और Straight drive क्रिकेट में खेले जाने वाले शॉट हैंl