Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat के बाद Tiger 3 में भी होगी Salman Khan और Katrina Kaif की हिट जोड़ी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jul 2019 10:17 AM (IST)

    Salman Khan Katrina Kaif और Ali Abbas Zafar ने इसके पहले फिल्म ‘Tiger Zinda Hai’ और ‘Bharat’ में एक साथ काम किया हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bharat के बाद Tiger 3 में भी होगी Salman Khan और Katrina Kaif की हिट जोड़ी

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Salman Khan, फिल्म अभिनेत्री Katrina Kaif और फिल्म निर्देशक Ali Abbas Zafar एक साथ फिर काम करने जा रहे हैंl इस बार तीनों सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘Tiger Zinda Hai’ के अगले भाग में नजर नजर आएंगेl इसके पहले तीनों फिल्म Bharat में एक साथ काम कर चुके हैंl  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    शुक्रिया 🙏❤️ @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

    खबरों की माने तो अली अब्बास जफर ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी हैं और वह इसे जनवरी 2020 से बनाना शुरु करेंगेl इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ ही होंगीl इन तीनों ने पहले ‘Tiger Zinda Hai’ और ‘Bharat’ में एक साथ काम किया हैंl जहां 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘Ek Tha Tiger’ ने बॉक्स ऑफिस पर 186 करोड़ कमाए थेl वहीं 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘Tiger Zinda Hai’ ने 339 करोड़ रुपए कमाए थेl

    यह भी पढ़ें: Bodyguard Salman Khan ने दिया सोशल मीडिया पर अब ये 'ज्ञान'

    सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी को फैन्स पसंद करने लगे हैंl इसके चलते अब उनके प्रशंसकों के लिए ख़ुशी का मौका है कि वह एक और बार दोनों को साथ पर्दे पर देख पाएंगेl सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी कमाई कर रही हैl फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 200 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार किया हैंl