Bodyguard Salman Khan ने दिया सोशल मीडिया पर अब ये 'ज्ञान'
Salman Khan जल्द फिल्म ‘Inshallah’ में Alia Bhatt के साथ काम करते नजर आएंगेl ...और पढ़ें

Salman Khan की फिल्म ‘Bharat’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई क्या कीl सलमान खान एक बार फिर लय में आने के प्रयत्न में जुट गए हैंl सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की हैंl इसके साथ ही उन्होंने अपने फैन्स के लिए एक संदेश भी लिखा हैंl इस फोटो को देखने और संदेश को पढ़ने के बाद आप सीधे जिम जाकर पसीना बहाना चाहेंगेl
Agar dikhana hai, beat Karna hai, maarna hai, toh mehnat kar ke apna level badha ke kaam se maaro... nothing better than working hard... pic.twitter.com/qPugA8MxTW
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 1, 2019
हाल ही में सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की हैl इसमें वह कैमरे को टफ पोज देते नजर आ रहे हैंl उन्होंने इसे साझा करते हुए लिखा हैं,’अगर दिखाना हैं, बीट करना हैं, मारना हैं, तो मेहनत करके अपना लेवल बढ़ा के काम से मारोl कठिन परिश्रम से अधिक अच्छा कुछ भी नहीं हैंl’
View this post on Instagram
सलमान खान को बॉलीवुड के सबसे फिट कलाकारों में से माना जाता हैंl विशेषकर 50 वर्ष से अधिक आयु के कलाकारों में वह और भी अधिक फिट हैंl इसका प्रमुख कारण यह है कि सलमान खान चाहे कितने भी व्यस्त हो, कभी भी जिम में पसीना बहाना नहीं भूलतेl वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने जिम में पसीना बहाने के वीडियो शेयर करते रहते हैंl
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Zaira Wasim Quits Bollywood: समर्थन में Tanushree Dutta, कहा बच्चों को अल्लाह और कुरान का सही अर्थ बताएं
सलमान खान जल्द फिल्म ‘Inshallah’ में Alia Bhatt के साथ काम करते नजर आएंगेl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।