Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahubali Prabhas की तीनों Khan’s को खुली चुनौती, Saaho के Trailer ने मचाई खलबली

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 11 Aug 2019 12:06 PM (IST)

    Saaho Trailer Reaction फिल्म के हिंदी टीजर को 1 महीने पहले रिलीज किया गया थाl इसे 49 मिलियन बार देखा गया हैंl वहीं इस फिल्म के गाने को 34 मिलियन बार देखा गया हैंl

    Bahubali Prabhas की तीनों Khan’s को खुली चुनौती, Saaho के Trailer ने मचाई खलबली

    नई दिल्ली, जेएनएनl बाहुबली (Bahubali) फिल्म के अभिनेता प्रभास (Prabhas) की अगली फिल्म साहो (Saaho) का ट्रेलर जारी किए हुए मात्र 16 घंटे बीते हैं और इस ट्रेलर को अब तक 17 मिलीयन व्यूज अर्थात एक करोड़ 70 लाख से अधिक बार देखा जा चुका हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि यह ट्रेलर का हिंदी वर्जन हैl

    फिल्म साहो के टीजर को 1 महीने पहले रिलीज किया गया थाl तब से लेकर अब तक इसके टीजर को 49 मिलियन बार लोगों ने देखा हैंl वहीं इस फिल्म के गाने को 34 मिलियन बार लोगों ने देखा हैंl ध्यान देने योग्य बात यह है कि सिर्फ हिंदी के ट्रेलर, टीजर और गाने की बात हो रही हैl जबकि यह फिल्म चार भाषाओं में रिलीज होने वाली हैl

    इससे इस फिल्म को लेकर उत्सुकता को समझा जा सकता हैl यह पहली बार नहीं है जब प्रभास की किसी फिल्म के ट्रेलर और टीजर को इतने बड़े स्तर पर देखा गया होl इसके पहले आई उनकी फिल्म बाहुबली को भी लोगों ने इतना ही पसंद किया गया थाl हिंदी में होने के चलते सलमान और शाहरुख खान की नींद भी उड़ चुकी होंगीl क्योंकि बाहुबली प्रभास की यह दूसरी फिल्म होगीl इसके माध्यम से वह बॉलीवुड में एक बड़ी और धारदार रीइंट्री करने जा रहे हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Darlings, we are coming to get you on 30th August, 2019 ! Be ready! #SaahoOnAugust30 @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @uvcreationsofficial #BhushanKumar @tseries.official @officialsaahomovie Photography & Poster Design : @tarun_khiwal

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

    इसके पहले उनके रिलीज हुई फिल्म बाहुबली भारत की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो भागों में 3000 करोड़ के लगभग का व्यापार किया थाl अब देखना यह है कि यह फिल्म कितने करोड रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमाती हैl

    यह भी पढ़ें: बौखलाई पाकिस्तानी एक्ट्रेस की गिरी हुई हरकत, Sushma Swaraj के निधन पर कहा...

    इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया हैl

    फोटो क्रेडिट - Prabhas Instagram 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner