Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या ‘मिशन मंगल’ और ‘बाटला हाउस’ के डर से बदली जा रही है ‘साहो’ फिल्म की डेट?

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jul 2019 02:47 PM (IST)

    यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर मंदिरा बेदी जेकी श्रॉफ नील नितिन मुकेश और चंकी पांडे अहम भूमिका में नजर आएंगे।

    क्या ‘मिशन मंगल’ और ‘बाटला हाउस’ के डर से बदली जा रही है ‘साहो’ फिल्म की डेट?

    नई दिल्ली, जेएनएन। 15 अगस्त को बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में ‘मिशन मंगल’,‘बाटला हाउस’ और ‘साहो’ रिलीज़ होने वाली थीं,  मगर फिल्म ‘साहो’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त की बजाय ‘साहो’ फिल्म को अब 30 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक आधिकारिक घोषणा कर बताया कि हम साल की सबसे बड़ी फिल्म की क्वालिटी और कंटेंट से कोई समझौता नहींं कर सकते हैं, इसलिए हमें सीन में बदलाव के लिए थोड़ा और समय चाहिए। 

    स्वतंत्रता दिवस के दिन जॉन अब्राहिम की बाटला हाउस और अक्षय कुमार की मिशन मंगल रिली़ज़ होने वाली हैं। ये दोनो फिल्में रियल स्टोरी पर बनी हैं। आपको बता दें कि फिल्म साहो पर मेकर्स ने एक बड़ी रकम लगाई है, यदि ये तीनों फिल्में एक साथ रिलीज़ हुईं तो फिल्म की कमाई में अच्छा-खासा फर्क पड़ सकता है। शायद यही कारण है कि इस मूवी की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। मेकर्स द्वारा साहो फिल्म की रिलीज़ को पोस्टपोन करने के लिए फिल्म के कुछ सीन को सुधारने का हवाला दिया जा रहा है। गौरतलब है कि बाकी दो फिल्मों से क्लैश के कारण इसे 30 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan की Super 30 का जलवा, बिहार और UP के बाद अब इस राज्य में भी हुई Tax Free

    ये फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर, मंदिरा बेदी, जेकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश और चंकी पांडे अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। सुजीत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज़ किया जाएगा।