Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saaho Box Office Worldwide Collection: 'Bahubali' Prabhas की फिल्म ने 2 दिन में कमाए 205 करोड़!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 01 Sep 2019 05:50 PM (IST)

    Saaho Box Office Worldwide Collection Bahubali Prabhas की फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर की अहम भूमिका हैl

    Saaho Box Office Worldwide Collection: 'Bahubali' Prabhas की फिल्म ने 2 दिन में कमाए 205 करोड़!

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता प्रभास (Prabhas) की फिल्म साहो (Saaho) ने अपने रिलीज के दो दिनों में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय कलेक्शन में 205 करोड़ रुपए की मोटी कमाई की हैंl इस फिल्म की कुल लागत 350 करोड़ की हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 दिन में 205 करोड रुपए कमा चुकी बाहुबली (Bahubali) फिल्म के अभिनेता प्रभास की फिल्म साहो फिल्म समीक्षकों को पसंद नहीं आई थीl

    फिल्म अभिनेता प्रभास की सुपरहिट फिल्म साहो अपने रिलीज के दूसरे दिन 205 करोड रुपए का कारोबार विश्व स्तर पर कर चुकी हैl इस बात की जानकारी फिल्म के निर्माता युवी क्रिएशन ने सोशल मीडिया पर दी हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म साहो के 4 भाषाओं में पोस्टर जारी किए हैं और उसमें लिखा है कि फिल्म ने 2 दिन में विश्व स्तर पर 205 करोड़ कमाए हैl

    गौरतलब है कि फिल्म 350 करोड़ की लागत से बनाई गई हैl इस फिल्म को चार भाषाओं में रिलीज किया गया हैl इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर की अहम भूमिका हैl यह फिल्म अपने रिलीज के दूसरे ही दिन विश्व स्तर पर 205 करोड रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई हैंl

    बाहुबली फिल्म के बाद प्रभास की लोकप्रियता अपने चरम पर पहुंच गई थीl इसका भी लाभ इस फिल्म को मिल रहा हैl फिल्म के निर्माताओं ने ट्विटर पर लिखा है, ‘बॉक्स ऑफिस पर साहो का जलवा बरकरार,2 दिन में विश्व स्तर पर 205 करोड़ कमाएl’

    यह भी पढ़ें: Anushka Sharma पर भी छाया चुलबुल पांडे और सिंघम का खुमार, कर दिया ऐसा काम

    फिल्म में प्रभास एक्शन करते नजर आ रहे हैंl इस बार उनका एक्शन मॉडर्न रखा गया हैl फिल्म में प्रभास एक पुलिस वाले और बाद में 1 चोर की भूमिका में नजर आते हैंl फिल्म का ताना-बाना अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द का हैl