Anushka Sharma पर भी छाया चुलबुल पांडे और सिंघम का खुमार, कर दिया ऐसा काम
Anushka Sharma हाल ही में Shahrukh Khan की फिल्म जीरो में नजर आई थीl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने दमदार अभिनय के दम से लोगों को आश्चर्यचकित करती रही हैंl हाल ही में उन्होंने पर्दे पर एलन नामक भूमिका निभाई थीl जोकि बहुत मुश्किल भूमिका थीl इसके अलावा उन्होंने फिल्म परी में एक भूत की भी भूमिका निभाई थीl
फिल्म सुई-धागा में वह एक गांव की लड़की के रूप में नजर आई थीl अनुष्का शर्मा अब जल्द पुलिस वाली के अवतार में नजर आएंगीl अनुष्का ने एक ऐड के लिए पुलिस के गेट अप में फोटोशूट किया हैl
View this post on Instagram
इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया को सूत्रों ने बताया है, ‘अनुष्का शर्मा ने ऐड के लिए पुलिस की वर्दी पहनी है और इसमें वह एक घर में रेड मारती नजर आएंगीl यह एक मजेदार विज्ञापन है और अनुष्का की कॉमिक टाइमिंग इसमें और मस्ती लाएगीl अनुष्का शर्मा इसमें कॉमेडी वाले अवतार में नजर आएंगीl इसके अलावा इस ऐड के मार्फत लोगों का दिल भी जीतेंगेl यह एक मजाकिया और चुलबुला विज्ञापन हैl जोकि सभी को पसंद आएगाl अनुष्का शर्मा पुलिस की वर्दी पहने लोगों को पसंद आएगीl'
अनुष्का शर्मा हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जीरो में नजर आई थीl शाहरुख खान के साथ काम करने के बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की हैं और वह लगातार अपने ब्रेक को एंजॉय कर रही हैंl
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar से मिलने का जुनून फैन पर ऐसा चढ़ा कि खुद खिलाड़ी कुमार भी रह गए दंग
हाल ही में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से शादी कर ली हैंl जोकि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैl इसके चलते दोनों की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी बहुत अधिक हैंl दोनों अब एक साथ बहुत टाइम भी स्पेंड करते हैंl
फोटो क्रेडिट - cutexanus instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।