Saaho Box Office Collection Worldwide Gross Prabhas की फिल्म ने 5 दिन में कमाए 350 करोड़!
Saaho Box Office Collection Worldwide Gross Prabhas की फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता प्रभास की फिल्म साहो ने अपने रिलीज के 5 वें दिन ही कुल लागत का पूरा पैसा कमा लिया हैंl इस फिल्म ने पांच दिन में 350 करोड़ रुपए का व्यापार किया हैl जोकि इस फिल्म की लागत थीl अभी भी इस फिल्म की कमाई का दौर जारी हैंl
इस फिल्म ने प्रभास की लोकप्रियता को एक बार फिर बनाए रखा है और वह भारत के सबसे चहेते हीरो बन गए हैंl फिल्म की कमाई के बारे में सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्माता ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि साहो भारत की इस वर्ष की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म हैंl इस फिल्म ने पूरे विश्व में मात्र पांच दिनों में 350 करोड़ का व्यापार किया हैंl
India's biggest blockbuster of the year 🔥#Saaho collects whopping 350 Cr+ gross in 5 days worldwide!
Book tickets here : https://t.co/3g8zydBuXu" rel="nofollow #SaahoInCinemas pic.twitter.com/vlh9OpcMKc
— UV Creations (@UV_Creations) September 4, 2019
इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर की भी अहम भूमिका हैंl फिल्म ने चार दिन में 330 करोड़ रुपए कमाए थेl वहीं फिल्म ने पहले तीन दिन में ही 294 करोड़ का व्यापार कर लिया थाl इसके अलावा फिल्म ने अपने रिलीज के दूसरे दिन 205 करोड़ और पहले दिन 100 करोड़ से अधिक का व्यापार किया थाl
वहीं फिल्म के हिंदी वर्जन ने अपने रिलीज के पहले पांच दिनों में 100 करोड़ से अधिक का व्यापार कर लिया हैंl इस फिल्म को चार भाषाओं में रिलीज किया गया थाl इस फिल्म को फिल्म समीक्षकों ने पसंद नहीं किया था और फिल्म को ख़राब फिल्म बताया थाl
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Wedding: क्या इस कपल ने भी गुपचुप कर ली शादी?
फिल्म समीक्षकों की समीक्षा को धता बताते हुए यह फिल्म सभी भाषाओं में खरी उतरी और कुल 350 करोड़ रुपए का व्यापार कर गईl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।