Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Wedding: क्या इस कपल ने भी गुपचुप कर ली शादी?

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 04 Sep 2019 03:07 PM (IST)

    Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Wedding दोनों की शादी की एक प्रशंसक द्वारा बनाई गई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

    Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Wedding: क्या इस कपल ने भी गुपचुप कर ली शादी?

    नई दिल्ली, जेएनएनl रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी से जुड़ी एक फोटो इन्टरनेट पर वायरल हो रही हैंl इस फोटो में दोनों को शादी के मंडप में एक दूसरे के गले में हार डालने के लिए बेकरार देखा जा सकता हैl इसके चलते इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि क्या दोनों की शादी हो गई हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि न तो रणबीर कपूर और न ही आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है और न ही ऐसा कोई फोटो शेयर किया हैl इससे लगता है कि यह फोटो फोटोशॉप किया गया हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Awesome Edit 😍😍😘❤❤❤ . . #ranbirkapoor #aliabhatt #ranbirkapoorworld #ranbirkapoorloverz #ranbirkapoorfans #bollywood #ranbir_kapoor #ranbirian_amrin #ranbirkapoor143 #neetukapoor #rishikapoor #ridhimakapoor #brahmastra #ayanmukerji #ranbirkapoormagic #ranbirkapoorloverz #ranbirkapoorfan #ranbirkapoorlove #anushkasharma #karanjohar #shahrukhkhan #aedilhaimushkil #ranbiralia #ranbirkapoor143

    A post shared by SONA❤ (@ranbir_kapoor_my_life_line) on

    दरअसल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मिलकर एक प्यारा कपल बनाते हैंl जब से वे अपने रिश्ते के बारे में खुलकर सामने आए हैंl दोनों कभी भी एक-दूसरे के लिए अपना प्यार दिखाने से पीछे नहीं हटते हैंl दोनों को अब उनके प्रशंसक अपना आदर्श कपल भी मानने लगे हैंl इसके चलते दोनों की शादी की खबरें लंबे समय से चर्चा में भी हैं। इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में फॉलो किया जाता हैl

    अब दोनों की शादी की एक प्रशंसक द्वारा बनाई गई फोटोशॉप्ड तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इससे इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि क्या दोनों ने शादी कर ली हैl इसपर जवाब यह है कि यह फोटो फोटो शॉप किया हुआ है और दोनों की कोई शादी नहीं हुई हैंl इन दोनों की शादी के लिए भले ही अभी समय हो सकता है लेकिन इस एडिटेड तस्वीर से हमें पता चलता है कि दोनों शादी के दिन कैसे दिख सकते हैं।

    यह फोटोशॉप्ड तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है और दोनों के रिश्ते की वर्तमान स्थिति पर सवाल उठा रही है लेकिन सच्चाई यह है कि यह तस्वीर आलिया के हालिया विज्ञापन शूट की हैl जिसमें पुरुष मॉडल के चेहरे को क्रॉप कर रणबीर के साथ स्विच किया गया है। रणबीर और आलिया काफी समय साथ बिता रहे हैं और दोनों जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli Took Autograph Of 7 Years Kid: अचंभे में पड़ गई अनुष्का शर्मा, देखें वीडियो

    दोनों को हाल ही में मुकेश अंबानी के आवास पर भी देखा गया था, जहां दोनों ने एक साथ गणेश चतुर्थी पूजा में भाग लिया था।

    फोटो क्रेडिट - ranbir_kapoor_my_life_line instagram