Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    RRR song Sholay: 'आरआरआर' का नया गाना हुआ रिलीज, ‘शोले’ पर जूनियर एनटीआर और राम चरण का आलिया भट्ट ने यूं दिया साथ

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 15 Mar 2022 11:14 AM (IST)

    बाहुबली’ के फैंस को राजामौली की अगली फिल्म आरआरआर से काफी उम्मीदें हैं। हाल ही में फिल्म के नए गाने शोले का ट्रेलर लॉन्च किया था। जिसे मेकर्स ने अब रिलीज कर दिया है। गाने को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

    Hero Image
    Film RRR instagram account, social media post image

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'बाहुबली' के बाद पैन इंडिया लेवल पर नाम कमा चुके फिल्ममेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) जल्द ही अपनी नई फिल्म 'आरआरआर' (RRR) लेकर आ रहे हैं। 'आरआरआर' फिल्म का पूरा नाम राइज, रोर, रिवोल्ट है। हाल ही में उन्होंने अपने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के नए गाने 'शोले' का ट्रेलर लॉन्च किया था। जिसे उन्होंने अब रिलीज कर दिया है। यह गाना फिल्म का सेलिब्रेशन एंथम है। जिसे टी-सीरीज ने जारी किया है। गाने में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhat) ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाने के हिंदी वर्जन की बात करें तो इसे रिलीज के कुछ ही घंटो में 23 लाख से ज्यादा व्यूज और 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाने की कोरियोग्राफी काफी दमदार है और तीनों ही एक्टर्स एनर्जेटिक डांस करते हुए आजादी के लिए लड़ने वाले फ्रीडम फाइटर्स को ट्रिब्यूट देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सभी एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। आलिया पिंक कलर के लहंगे व चोली में नजर आ रही हैं। जबकि जूनियर एनटीआर ब्लैक कुर्ता-व्हाइट पैजामा और रामचरण पीले रंग के कुर्ते के साथ व्हाइट पैजामा पहने दिखाई दे रहे हैं। इस गाने में जूनियर एनटीआर और राम चरण को 'वंदे मातरम' के झंडे को साथ में एक पोल पर खड़ा करते हुए भी दिखाया गया है।

    बता दें कि ‘आरआरआर’ की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अलूरी सीतारामाराजू की जिंदगी पर आधारित है। इस किरादर को जूनियर एनटीआर और रामचरण ने निभाया। इनके अलावा फिल्म में अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। जबकि समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी सहायक भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

    बाहुबली’ के फैंस को राजामौली से काफी उम्मीद है और वह उनकी पिछली फिल्म की तरह ही ‘आरआरआर’ के भी कई रिकॉर्ड तोड़ने का इंतजार कर रहे हैं। ‘आरआरआर’ 25 मार्च, 2022 को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। फिल्म को तेलुगू, हिन्दी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।