RRR Oscars 2023: ऑस्कर जीतने के बाद RRR की टीम ने यूं मनाया जश्न, खुशी से झूम उठे राम चरण और जूनियर एनटीआर
फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इस जीत के बाद टीम RRR ने भी बेहद खास अंदाज में अपनी जीत का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। RRR Oscars 2023: 95वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2023 में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने अपना परचम लहरा दिया है। फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। देशभर में हर कोई इस जीत का जश्न मना रहा है। इसी बीच अब टीम RRR ने भी बेहद खास अंदाज में अपनी जीत का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है।
टीम RRR ने यूं मनाया जीत का जश्न
सोशल मीडिया पर 'आरआरआर' के ऑस्कर जीतने के जश्न की वीडियो सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कमरे में 'आरआरआर' फैमिली ऑस्कर की जीत का जश्न चल रहा है। वीडियो में एमएम कीरावनी पियानो बजाते दिखाई दे रहे है और सभी उनकी धुन पर झूमते नजर आ रहे हैं। इस दौरान राम चरण, उपासना कामिनेनी, एसएस राजामौली और उनकी वाइफ समेत कई और भी लोग नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने RRR और द एलीफेंट व्हिस्परर्स की टीम को दी बधाई, बोले- ये दिखाने के लिए धन्यवाद
ऑस्कर ट्रॉफी को चूमते दिखें राम चरण
पार्टी के बाद की आरआरआर टीम की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं। तस्वीरों में राम चरण को एसएस राजामौली, एमएम केरावनी और चंद्रबोस के साथ पोज देते हुए दिखाया गया है। एक अन्य तस्वीर में राम चरण को ऑस्कर ट्रॉफी को चूमते हुए दिखाया गया है।
Glory at its best for the film industry in India! 🇮🇳❤️
Team #RRR proudly flaunts the Oscar at the after party 👏👏@AlwaysRamCharan @mmkeeravaani @boselyricist @ssrajamouli 🔥🔥#RamCharanBossingOscars#RamCharan #GlobalStarRamCharan #NaatuNaatuWinsOscars #ManOfMassesBdayMonth pic.twitter.com/Ur6YGTrasi
— BA Raju's Team (@baraju_SuperHit) March 13, 2023
भारत को मिले दो ऑस्कर
एक तरह जहां एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वहीं गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी ऑस्कर अपने नाम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।