Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan ने RRR और द एलीफेंट व्हिस्परर्स की टीम को दी बधाई, बोले- ये दिखाने के लिए धन्यवाद

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 05:28 PM (IST)

    95वें ऑस्कर अवॉर्ड 2023 समारोह में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने नाटू-नाटू (nattu nattu) और द एलीफेंट व्हिस्परर्स नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर से नवाजा है। ऐसे में अब शाह रुख खान ने भी सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर बधाई दी है।

    Hero Image
    shah rukh khan oscars, oscars 2023, 2023 academy awards, shah rukh khan RRR, shah rukh khan twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। Oscars 2023: देशभर में इस वक्त एक बड़ी जीत का जश्न मना रहा है। दरअसल, अमेरिका में हुए 95वें ऑस्कर अवॉर्ड  2023 समारोह में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने 'नाटू-नाटू' (nattu nattu) और 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स'  नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर से नवाजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जीत पर पूरा देश और फिल्म इंडस्ट्री अपने-अपने अंदाज में आरआरआर और द एलीफेंट व्हिस्परर्स की पूरी टीम को बधाई दे रहा हैं। ऐसे में बॉलीवुड के पठान यानी शाह रुख खान ने भी सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर बधाई दी है।

    शाह रुख खान ने किया पोस्ट

    आरआर और 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स'  को लेकर इंडियन मीडिया में और फिल्म इंडस्ट्री में धूम मची हुई है। इसी बीच एक्टर ने ट्विटर पर लिखा- आप सभी को बड़ा हग  @guneetm & @EarthSpectrum 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स'  और  @mmkeeravaani #ChandraBose ji @ssrajamouli @AlwaysRamCharan @tarak9999 हम सभी को इसे करने का तरीका दिखाने के लिए धन्यवाद। दोनों ऑस्कर वास्तव में प्रेरणादायक है!!

    जब शाहरुख ने कहा था मुझे ऑस्कर छूने देना

    जनवरी में फिल्म पठान के ट्रेलर रिलीज होते ही 'RRR' एक्टर राम चरण ने उनकी इस फिल्म की तारीफ की और फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी थी, जिसके जवाब में किंग खान ने लिखा था, 'थैंक यू सो मच, मेरे मेगा पावर स्टार राम चरण। जब आपकी RRR टीम ऑस्कर लेकर भारत पहुंचेगी तो प्लीज मुझे उसे छूने दीजिएगा।'

    जाने क्या होता है नाटू का मतलब

    'नाटू नाटू' का मतलब 'नाचना' होता है, जो इस गाने में साफ दिखाया गया है। इसी गाने के तमिल वर्जन को 'नाटू कोथू', कन्नड़ में 'हल्ली नाटू', मलयालम में 'करिनथोल' और हिंदी वर्जन में 'नाचो नाचो' के नाम से रिलीज किया गया।

    ऑस्कर से पहले मिला था गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

    बता दें, अमेरिका में आयोजित 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में RRR के सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने भी बाजी मारी थी। इस गाने को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था। यह गोल्डन ग्लोब हासिल करने वाला पहला भारतीय और एशियन गाना भी बना।

    यह भी पढे़ें-  Kareena Kapoor ने ली Ranbir Kapoor की चुटकी, पूछा- कब लगा की तुम 'दाल चावल' के लिए तैयार हो