Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Charan Expensive Watches: RRR फेम राम चरण को महंगी घड़ियों का शौक, 18 लाख से 3 करोड़ की घड़ियों का कलेक्शन

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 07:23 PM (IST)

    Ram Charan Expensive Watches फिल्म आरआरआर में नजर आनेवाले अभिनेता राम चरण को कई महंगे शौक है। इसमें महंगी घड़ियां भी शामिल है। उनके कलेक्शन में 13 लाख रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये तक की घड़ियां है।

    Hero Image
    Ram Charan Expensive Watches: राम चरण फिल्म अभिनेता है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ram Charan Expensive Watches: फिल्म आरआरआर में नजर आ चुके राम चरण को घड़ियों का शौक है। उनके पास सात ऐसी घड़ियां हैं, जिनकी कीमत लाखों से करोड़ों रुपये है। राम चरण अपने फैशन सेंस से सभी को चकित कर देते हैं। न सिर्फ घड़ियां बल्कि उनके कपड़े भी काफी महंगे होते हैं। राम चरण ऑन स्क्रीन काफी दमदार प्रेजेंस रखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी घड़ियों का कलेक्शन 18 लाख से 3 करोड़ रुपये का है। वहीं, ब्रांड की बात की जाए तो वह रोलेक्स, रिचर्ड मिले जैसे कई मास्टर पीस के मालिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोलेक्स यॉट-मास्टर II

    राम चरण की सबसे महंगी घड़ियों में से एक की बात की जाए तो रोलेक्स यॉट-मास्टर II है, जिसकी कीमत ₹13 लाख है और यह 18 कैरेट सोने से बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide Updates: मामा का दावा- शीजान खान के संपर्क में आने के बाद भांजी पहनने लगी थी हिजाब

    आरएम 61-01 योहान ब्लेक

    राम चरण की आरएम 61-01 योहान ब्लेक मिले वॉच 3 करोड़ रुपये की है। वे इसे बहुत कम अवसर पर पहनते नजर आते है।

    पाटेक फिलिप नॉटिलस क्रोनोग्राफ

    राम चरण की इस घड़ी की कीमत इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्सों को मिलाने पर 68 लाख से 1 करोड़ रुपये है।

    हबलोट किंग पावर लिमिटेड एडिशन

    इस गाड़ी की कीमत ₹18 लाख है और यह लिमिटेड एडिशन टाइम पीस है। इस घड़ी को आरआरआर के प्रमोशन के दौरान राम चरण इसे कई बार पहने हुए नजर आए है।

    यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput मर्डर या आत्महत्या? नए खुलासे पर शेखर सुमन की मांग, SSR को मिले न्याय और क्लोजर

    रिचर्ड मिले आरएम 029

    राम चरण रिचर्ड मिले के फैन है। वे इस हाई एंड ब्रांड को काफी पसंद करते हैं। उनके पास एक घड़ी डेढ़ करोड़ रुपये की है, जिसमें 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड लगा हुआ है और यह काफी एक्सक्लूसिव और एक्सपेंसिव है।

    ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक ऑफशोर ग्रैंड प्रिक्स

    इस घड़ी की कीमत सवा करोड़ रुपए है। इसमें इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स शामिल है। अन्यथा यह घड़ी 75 लाख रुपये की है।

    ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक ऑफशोर लेब्रोन जेम्स

    राम चरण के पास इस ब्रांड की कई घड़िया हैं। इसकी कीमत ₹42 लाख रुपये है।

    ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक ऑफशोर नेवी ब्लू

    इस गाड़ी की कीमत ₹42 लाख है और यह नेवी ब्लू एडिशन में है। राम चरण की पत्नी उपासना भी काफी महंगे कपड़े पहनते नजर आती है। हाल ही में उन्हें ₹2 लाख की एक ड्रेस पहने हुए देखा गया था। राम चरण और उपासना दोनों काफी कूल लगते हैं। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है।