Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूप की रानी चोरों का राजा के 30 वर्ष पूरे, Anil Kapoor ने सतीश कौशिक और श्रीदेवी के साथ के लम्हों को किया याद

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 10:06 PM (IST)

    Roop Ki Rani Choron Ka Raja 30 Years अभिनेता अनिल कपूर जल्द फिल्म फाइटर में नजर आएंगे। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका होगी। सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है।

    Hero Image
    Roop Ki Rani Choron Ka Raja 30 Years, anil kapoor, sridevi

    नई दिल्ली, जेएनएन। Roop Ki Rani Choron Ka Raja 30 Years: अनिल कपूर जल्द फिल्म फाइटर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए वे कड़ी मेहनत भी करते नजर आते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ अपनी 30 वर्ष पहले रिलीज हुई फिल्म 'रूप की रानी, चोरों का राजा' की स्टारकास्ट को भी याद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूप की रानी, चोरों का राजा में श्रीदेवी की भी अहम भूमिका थी

    गौरतलब है कि इस फिल्म में सतीश कौशिक और श्रीदेवी की भी अहम भूमिका थी। हाल ही में, सतीश कौशिक का निधन हो गया है। वहीं, श्रीदेवी भी इस दुनिया में नहीं है। इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीर शेयर की गई है। इसमें अनिल कपूर के अलावा श्रीदेवी और सतीश कौशिक को देखा जा सकता है। सभी लोग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। सभी के चेहरे पर खुशी है।

    अनिल कपूर ने लिखा है, 'यह फिल्म पूरे दिल से बनाई गई थी'

    फोटो शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा है, 'इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन यह फिल्म पूरे दिल से बनाई गई थी। इसका निर्देशन मेरे दोस्त सतीश ने किया था। 30 साल पहले गाने, ट्रेन रॉबरी सब कुछ बहुत अच्छे से शूट किया गया था। मुझे लगता है, यह एक शानदार अनुभव था। इसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। रूप की रानी चोरों का राजा के 30 वर्ष पूरे हुए।'

    View this post on Instagram

    A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

    अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की जयंती पर रखा था एक कार्यक्रम

    गौरतलब है कि हाल ही में अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की जन्म जयंती पर एक सेलिब्रेशन का आयोजन किया था। इसमें उनके खास दोस्तों के अलावा परिवार के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया था। अनिल कपूर ने मंच पर कहा था, 'मैं अपने आपको तैयार कर रहा था कि मैं कैसे जाऊं। मैं रोना नहीं चाहता था। मैं इसलिए आया क्योंकि जब सतीश का निधन हुआ, मैं तब देश में नहीं था। मैं हर दिन एक चीज मिस करता हूं। वह मुझे कॉल करता था, वह हमेशा मुझे कपूर साहब कहकर पुकारता था और मैं उन्हें कहता था- कौशिक साहब की जय हो। अब मैं अनुपम की शिकायत किससे करूंगा।'

    View this post on Instagram

    A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

    comedy show banner
    comedy show banner