Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी रोटी-प्याज खाकर किया गुजारा, Ronit Roy को याद आए स्ट्रगल के दिन; आज हैं करोड़ों के मालिक

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:05 PM (IST)

    फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई अभिनेता हैं जिन्होंने बी-टाउन में आने से पहले गरीबी और भूख के बहुत बुरे दिन देखे हैं। रोनित रॉय (Ronit Roy) उनमें से एक हैं। एक्टर ने अपने कई सारे प्रोजेक्ट से जनता के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। हाल ही में एक इंटरव्यू में उड़ान अभिनेता ने उस दौर के बारे में बात की।

    Hero Image
    रोनित रॉय को याद आए स्ट्रगल के दिन (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रोनित रॉय कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। रोनित को कसौटी जिंदगी की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, बंदिनी जैसे शोज के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा वो लक्ष्य, हलचल, थ्री स्टेट्स, अग्ली और स्टूडेंट ऑफ द ईयर में भी नजर आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन एक्टर के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी। हाल ही में एक इंटव्यू में एक्टर ने अपने उन दिनों को याद किया जब उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं होते थे। एक्टर ने साल 1990 के दशक में झेले गए पर्सनल और प्रोफेशनल चैलेंजेस पर बात की।

    एक्टर ने खुद को कर लिया था अलग

    साल 1992 में फिल्म जान तेरे नाम में डेब्यू से पहले एक्टर के लिए रोजमर्रा की चीजें भी जुटाना मुश्किल हो गया था। जान तेरे नाम को दीपक बलराज वीर ने डायरेक्ट किया था। रोनित ने बताया कि उन्हें कई बार इंडस्ट्री से कटा हुआ महसूस हुआ क्योंकि वह अक्सर खुद को दूसरों से अलग-थलग कर लेते थे। उन्होंने कहा,"सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि शुरुआती दिनों में मेरा करियर क्यों नहीं चल पाया। पहले मैं इसके बारे में बहुत सोचता था, लेकिन अब नहीं सोचता। मैं अपने दायरे में ही रहता हूं, और मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि मैंने लोगों के पास काम के लिए जाना बंद कर दिया, और इसलिए, उन्होंने मुझे मौके देना बंद कर दिया।"

    यह भी पढ़ें- इस खलनायक को मिली Saif Ali Khan की सुरक्षा की जिम्मेदारी! जानलेवा हमले के बदली एक्टर की सिक्योरिटी टीम

    खाना खाने तक के नहीं थे पैसे

    एक्टर ने उस समय की यादें भी ताजा कीं जो आज तक उनके जहन में बसी हुई हैं। उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्टेशन के पास एक छोटे से ढाबे के बारे में बताया, जहां वे नियमित रूप से खाना खाते थे। आर्थिक तंगी के कारण, वे दिन में केवल एक बार ही खाना खा पाते थे, अक्सर काली दाल और पालक पनीर के साथ दो रोटियां खाते थे। रोनित ने कहा, "एक दिन, मैंने उनसे बस रोटी और प्याज मांगा क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे। उन्होंने मुझे दो रोटियां और थोड़ी दाल दी। मैंने उनसे कहा कि मैंने दाल नहीं मांगी थी, तो उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं मेरी तरफ से, आज आपका दाल का दिन है।"

    पहली फिल्म के लिए मिले इतने रुपये

    एक्टर ने कहा कि उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए 50 हजार रुपये मिले थे जोकि 4-4 हजार की इंस्टॉलमेंट में आते थे। उनका बॉलीवुड करियर फ्लॉप रहा लेकिन टेलिविजन शोज के जरिए उन्होंने दौलत शोहरत दोनों कमाई। आज के दिन में उनकी एक सिक्योरिटी एजेंसी है जिसमें वो सैफ अली खान, आमिर खान जैसे सेलेब्स को सुरक्षा देते हैं।

    यह भी पढ़ें- सैफ के बाद Kareena Kapoor पर हुआ था हमला, रोनित रॉय का शॉकिंग खुलासा- 'वह डर गई थीं'