'परिवार ही प्यार की किस्मत डिसाइड करता है', करण जौहर ने नए पोस्टर संग रॉकी और रानी की फैमिली से करवाई मुलाकात
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani New Poster रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर नजर आएगी। दोनों किरदारों से इंट्रोड्यूज करवाने के बाद करण ने अपने जन्मदिन पर उनके परिवारों से भी मुलाकात करवाई।
नई दिल्ली, जेएनएन। Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Poster Out: गली ब्वॉय के बाद एक बार फिर से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक साथ देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के सेट से शूटिंग करते हुए कभी रणवीर सिंह, तो कभी खुद करण जौहर ने स्टिल्स शेयर करते हुए फिल्म के बज को कायम रखा।
अब करण जौहर ने 51वें जन्मदिन पर अपनी अगली पारिवारिक फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से रणवीर और आलिया का फर्स्ट लुक शेयर करने बाद, उनके भरे पूरे परिवार से भी फैंस की मुलाकात करवाई।
रॉकी का परिवार है देसी, तो रानी का परिवार है मॉर्डन
करण जौहर ने अब तक कभी खुशी कभी गम और माय नेम इज खान और कुछ-कुछ होता है जैसी कई फैमिली फिल्में की हैं और अब वह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ एक बार फिर से निर्देशक की कुर्सी संभालते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर रॉकी और रानी से इंट्रोड्यूज करवाने के बाद दोनों के परिवार से भी फैंस को मिलवाया।
रॉकी का परिवार जहां देसी अंदाज में दिखा, तो वहीं रानी का परिवार का पोस्टर थोड़ा मॉर्डन है। रॉकी के परिवार में धर्मेंद्र, जया बच्चन, अंजलि दिनेश आनंद, क्षिती जोग और आमिर बसीर हैं, तो वहीं रानी के परिवार में शबाना आजमी, टोटो रॉय चौधरी, चुरनी गांगुली शामिल हैं।
परिवार को लेकर करण जौहर ने कही ये बात
इन दोनों पोस्टर्स को शेयर करने के साथ ही करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, "रंधावा और चटर्जी के परिवार से मिलिए, जिन दो परिवारों के बारे में ये कहानी है। परिवार की शक्ति ही प्यार की किस्मत डिसाइड करती है। आए और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का हिस्सा बनें"।
करण जौहर ने इसके साथ ही ये बताया कि ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "ये है करण जौहर की फिल्म, जिसका हम इंतजार नहीं कर सकते हैं"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का शानदार परिवार"। अन्य यूजर ने लिखा, "वाऊ बहुत खूब, रंधावा और चटर्जी की प्रेम कहानी... करण जौहर दोनों को साथ में फिर से पर्दे पर देखने का हम इंतजार नहीं कर सकते"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।