Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRKPK Box Office Prediction: चमकेगी आलिया-रणवीर की किस्मत? जानिए पहले दिन क्या है कलेक्शन का अनुमान

    Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Bo Prediction Day 1 रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग सोमवार को शुरू हो चुकी है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में अब तक करीब 40 हजार टिकट बिक चुकी हैं। जानिए करण जौहर के निर्देशन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 27 Jul 2023 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Know Alia Bhatt Ranveer Singh and Karan Johar Film Box Office Prediction/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। RRKPK Box Office Prediction: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म में कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग सोमवार से शुरू हो चुकी है और दो दिनों में इस रोमांटिक फिल्म की लगभग 29, 800 टिकट बिकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार-मंगलवार के बाद अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए बुधवार और गुरुवार का दिन भी लकी साबित हुआ। इन दो दिनों में अब तक फिल्म की काफी टिकट बिक चुकी हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने अब तक एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई कर ली है, जानिए पूरी डिटेल्स।

    एडवांस बुकिंग में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बिकी इतनी टिकट

    करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की सोमवार को लगभग नेशनल चेन में 13000 के करीब बिकी। इसके अलावा मंगलवार को फिल्म की 16,800 के करीब टिकट सोल्ड आउट हुई। हालांकि, बुधवार और गुरुवार को पीवीआर, सिनेपॉलिस और आईनॉक्स में टिकट ब्रिकी में छलांग आई।

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार की सुबह 11 बजे तक 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की 40,000 से 45 हजार के करीब टिकट बिक चुकी हैं। करण जौहर की फिल्म को लेकर अनुमान ये लगाया जा रहा है कि शुक्रवार का दिन शुरू होने से पहले-पहले इस फिल्म की 70 से 80 हजार तक टिकट बिक सकती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    डबल डिजिट में होगी रणवीर-आलिया की फिल्म की ओपनिंग? 

    रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से टोटल कलेक्शन लगभग 1.95 करोड़ से 2.50 करोड़ के आसपास हुआ है। जिस हिसाब से फिल्म की टिकट बिक रही है, उसे देखते हुए ये कहा जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन में 14 से 15 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।

    इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।