Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani की बदली रिलीज डेट, अब इस दिन सिनेमाघर में नजर आएंगे रणवीर-आलिया
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का फैंस को अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म मेकर्स ने इस मूवी की रिलीज डेट बदल दी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।
नवंबर में इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान हुआ था, जो इस साल 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही थी, लेकिन अब आलिया और रणवीर के फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म मेकर्स ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट में थोड़ा बदलाव कर दिया है। गुरुवार को फिल्ममेकर करण जौहर ने इस फिल्म की नई डेट का एलान किया है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की नई रिलीज डेट
फिल्ममेकर करण जौहर की बहुचर्चित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की नई रिलीज डेट का एलान हो गया है। ये फिल्म अब 28 अप्रैल को नहीं बल्कि 28 जुलाई 2023 को रिलीज होगी।
धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियलव इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की नई रिलीज डेट की घोषणा की है। इस पोस्ट में लिखा है- रॉकी और रानी के परिवार हो रहे हैं तैयार और देखिए ये अनोखी कहानी ऑफ प्यार! जादू, प्यार और जीवन से बड़ा मनोरंजन वापस लाना - #RockyAurRaniKiPremKahani सिनेमाघरों में, 28 जुलाई 2023
सलमान और ऐश्वर्या राय से टक्कर नहीं करना चाहते करण !
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट में ये बदलाव क्यूं हुआ है। इसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि करण जौहर एक्टर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान और मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर नहीं लेना चाहते। ऐसे में उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को बदल लिया है।
28 अप्रैल को रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में
इस साल अप्रैल में सिनेमा लवर को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। इस महीने दो बड़ी फिल्में पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। पहली सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान। ये फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी। तो वहीं 28 अप्रैल को ऐश्वर्या राय बच्चन की 'पीएस 2' रिलीज होगी। इस फिल्म ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्ति, तृषा कृष्णन, जयम रवि, सरथकुमार, प्रभुलाल, किशोर, अश्विन जैसे कलाकार नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।