Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan Worldwide Collection Day 8: दुनिया ने सुनी 'पठान' की दहाड़, 700 करोड़ पर शाह रुख खान ने साधा है निशाना

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 02 Feb 2023 02:02 PM (IST)

    Pathaan Worldwide Collection Day 8 पठान से 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। उनकी फिल्म दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रिकॉर्ड बना रही है। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म की नजर अब सीधे 700 करोड़ पर है।

    Hero Image
    Pathaan Worldwide Collection Day 8: Shah Rukh Khan, Deepika padukone

    नई दिल्ली, जेएनएन।Pathaan Worldwide Collection Day 8: शाह रुख खान की 'पठान' दुनियाभर में अपनी कमाई के झंडे गाड़ रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की इस स्पाई यूनिवर्स को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोगों को एडवांस बुकिंग में भी फिल्म की टिकटें नहीं मिल रही हैं। ऐसे में इसने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में नया रिकॉर्ड बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    700 करोड़ पर पठान ने साधा निशाना

    पठान ने केजीएफ और बाहुबली के अलावा 'वॉर', 'सुल्तान' और 'धूम 3' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म को सिनेमाघरों में 5 दिनों का लंबा वीकेंड मिला था। पहले दिन इसने दुनिया भर में 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया और साबित कर दिया कि शाह रुख खान की टाइमिंग कमाल की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 350 करोड़ का फिगर पार कर लिया है।

    दुनियाभर में की इतनी कमाई

    वर्ल्ड वाइल्ड बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख ने 700 करोड़ पर निशाना साध रखा है। सैकनिल्क डॉट कॉम के अनुसार फिल्म ने 8 दिनों में दुनियाभर में 675 करोड़ की कुल कमाई कर ली है। इसके साथ ही इसने बजरंगी भाईजान (321 करोड़),  ऋतिक रोशन की वॉर (318 करोड़), सलमान खान की सुल्तान (301.50 करोड़) और आमिर खान की धूम 3 (284 करोड़) को भी पछाड़ दिया है।

    4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी

    शाह रुख खान ने इस फिल्म से 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फैंस उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। पठान के लिए एडवांस बुकिंग में ही फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला इसने पहले वीकेंड पर ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब उम्मीद की जा ही है कि ये दंगल के लाइफ टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

    फ्लॉप थी जीरो

    पठान के साथ शाह रुख खान ने जोरदार वापसी की है। उनकी आखिरी फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। कंगना रनोट ने भी उन पर तंज कसते हुए कहा था कि पिछले 10 सालों में पठान के जरिए शाह रुख खान ने पहली हिट फिल्म दी है।

    ये भी पढ़ें

    Vicky Kaushal: खुद को कटरीना कैफ के लिए परफेक्ट पति नहीं मानते विक्की कौशल, कहा- 'जब आप साथ रहना शुरू करते...'

    Taarak Mehta की टीम ने शैलेश लोढ़ा की खोली पोल, बताया आखिर क्यों मेहता साहब को अब तक नहीं मिले बकाया पैसे