RJ Mahvash ने युजवेंद्र चहल के साथ अफेयर की अफवाहों पर दिया रिएक्शन, इंटरनेट पर वायरल हुआ इन्फ्लुएंसर का ये पोस्ट
आईसीसी चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 अब भारत के खेमे में आ चुकी है। मैच से जुड़े कई खास पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मोमेंट भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और आरजे महवाश (RJ Mahvash) का भी कैप्चर हुआ है। इस बीच आरजे का एक पोस्ट भी सामने आया है जब उन्होंने युजवेंद्र के तलाक पर रिएक्शन दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। RJ Mahvash Post On Yuzvendra Chahal: पिछले महीने ही खबर आई थी कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का तलाक हो गया है और दोनों ने अब अलग हो चुके हैं। तलाक के कुछ हफ्तों बाद ही क्रिकेटर के साथ एक नई 'मिस्ट्री गर्ल' मैच में स्पॉट होती हैं जिनके बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुक थे। हालांकि आप में से कई लोग आरजे महवाश (RJ Mahvash) को जानते होंगे। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके फनी वीडियो वायरल रहते हैं।
गौर करने के वाली बात ये है कि जब युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरों के बीच जब आरजे महवाश का नाम उनसे जुड़ा था तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में उन्होंने उन लोगों को लताड़ लगाई थी जो उनको एक्स-कपल के डिवोर्स का कारण मान रहे थे। आइए बताएं क्या थी वो पोस्ट...
तलाक पर क्या बोलीं थीं 'मिस्ट्री गर्ल'?
आरजे महवाश यूं तो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी वीडियोज के कारण ट्रेंड में रहती हैं मगर अब लोग उन्हें चहल की 'मिस्ट्री गर्ल' का टैग दे रहे हैं। जिस दौरान क्रिकेटर के तलाक की खबरें लाइमलाइट में थीं उस दौरान ट्रोलर्स ने महवाश को तलाक का कारण बता दिया था। ऐसी खबरें जब इन्फ्लुएंसर तक पहुंची तो उन्होंने एक पोस्ट के जरिए हर किसी की मुंह बंद कर दिया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'कुछ आर्टिकल और अटकलें इंटरनेट पर फैल रही हैं। ये देखना सचमुच फनी है कि ये अफवाहें कितनी निराधार हैं।'
Photo Credit- Instagram
आरजे ने जवाब दिया था, 'अगर आप किसी अपोजिट जेंडर के शख्स के साथ देखे जाते हैं, तो क्या इसका मतलब ये है कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करें, ये कौन सा साल है? और फिर आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैं 2-3 दिनों से सब्र रख रही हूं, लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरे लोगों की इमेज को छिपाने के लिए इसमें अपना नाम घसीटने नहीं दूंगी। मुश्किल समय में लोगों को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शांति से रहने दें।'
ये भी पढ़ें- Dragon Day 17 Box Office Collection: कम नहीं हुई ड्रैगन की आग, 17वें दिन उड़ाया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा
पेशे से रेडियो जॉकी हैं महवाश
आरेज महवाश दिल्ली की एक रेडियो जॉकी है। रेडियो जॉकी के अलावा सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर भी हैं। वह अपनी शानदार आवाज और मनोरंजक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनका अच्छा-खासा फॉलोविंग है, और उनके इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। कथित रूप से महवाश को बिग बॉस और नेटफ्लिक्स के एक सीरीज में भी काम करने का ऑफर मिल चुका है।
Photo Credit- Instagram
क्रिसमस पार्टी में हुई थीं स्पॉट
बता दें कि अटकलें पहली बार क्रिसमस के मौके पर फैलनी शुरू हुई थीं। युजवेंद्र और आरजे महवाश उसी समय चर्चा में आए थे जब उन्हें क्रिसमस के मौके पर डिनर पार्टी में देखा गया था। इसके बाद दोनों को पार्टी में साथ स्पॉट किया गया। यही कारण है कि दोनों को लेकर डेट करने की खबर सामने आई। हालांकि, मावाश ने इसे सिरे नकार दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।