साड़ी-बिंदी में मचाया धमाल! जब रितेश से लेकर आयुष्मान तक बन गए 'लेडी', देखने वालों की छूट गई हंसी
सिनेमा लवर्स अक्सर फिल्मों में सभी के किरदार भी याद करते हैं। कुछ पॉपुलर सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर महिला बनकर अपना जादू चलाया है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं और देखते हैं कि किन फिल्मों में उन्होंने इस तरह के किरदार निभाए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा लवर्स को फिल्मों के किरदार अच्छे से याद रहते हैं। बी टाउन की ज्यादातर ग्लैमरस एक्ट्रेस मूवीज में अपनी एक्टिंग और अदाओं की बदौलत लोगों का दिल जीत लेती हैं, लेकिन कुछ अभिनेता ऐसे भी रहै हैं, जिन्होंने पर्दे पर महिला का किरदार निभाया है। साड़ी पहनकर जब ये एक्टर्स पर्दे पर नजर आए, तो लोग चाहकर भी अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाए। इन सितारों की लिस्ट थोड़ी लंबी है। आइए जानते हैं कि किन-किन दिग्गज अभिनेताओं ने ऑनस्क्रीन लड़की या महिला का रोल निभाया है।
गोविंदा
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा की पुरानी फिल्मों का जिक्र अक्सर लोगों के बीच चलता है। फैंस अभिनेता की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं, लेकिन लंबे समय से गोविंदा बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। संभावना है कि आगामी दिनों में उनका कोई बड़ा प्रोजेक्ट आए। गोविंदा का नाम उन सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिन्होंने पर्दे पर महिला किरदार की भूमिका निभाई है। दरअसल, गोविंदा ने मूवी ‘आंटी नंबर 1’ साड़ी पहनकर सभी को हैरान कर दिया था। उनके बोलने के ढंग की खूब तारीफ हुई थी। उनके डायलॉग्स और बोलने के ढंग ने फिल्म को सुपरहिट बना दिया था।
रितेश देशमुख
पॉपुलर एक्टर रितेश देशमुख अक्सर अपने किरदारों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस साल हाउसफुल 5 और रेड 2 में उनकी जबरदस्त पर्फॉर्मेंस देखने को मिली। रितेश का नाम उन चुनिंदा कलाकारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो फिल्म में साड़ी पहनकर महिला का रूप ले चुके हैं। बता दें कि उन्होंने अपना सपना मनी मनी में एक महिला का किरदार भी निभाया था। इसमें उनके चेहरे के हाव-भाव को काफी पसंद किया गया था। उन्होंने इस बात को काफी हद तक साबित कर दिया कि एक्टिंग में कोई सीमा नहीं होती। चाहे आप पुरुष का किरदार निभाए या महिला का। आपकी एक्टिंग का महत्व होता है।
यह भी पढ़ें- Don 3: कियारा आउट होते ही Kriti Sanon का नाम फाइनल? 'लेडी डॉन' की मुस्कान में छिपा बड़ा राज
आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल फिल्म में पूजा का किरदार निभाकर अपने दिलकश अंदाज से सभी को दीवाना बना दिया। इस फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं। आयुष्मान ने फोन पर लड़की की आवाज में बात करके सभी को हैरान कर दिया। इस फिल्म का पहला पार्ट हिट साबित हुआ था।
सैफ अली खान
दिग्गज एक्टर सैफ अली खान ने हमशकल्स में एक महिला का रोल निभाया था। खास बात है कि फिल्म में लड़की बनने के लिए अभिनेता ने पाउट बनाना भी सिखा था। अक्सर इस फिल्म का जिक्र लोगों के बीच हमेशा चलता है।
Photo Credit- IMDb
कमल हासन
दिग्गज एक्टर कमल हासन का नाम भी इन स्टार्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। दरअसल, उन्होंने चाची 420 में उन्होंने एक महिला का किरदार निभाया था। उनका यह किरदार काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ और एक्टर ने अपने डायलॉग्स से भी सभी का दिल जीत लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।