Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Riteish Deshmukh and Genelia DSouza Trolled Each Other: रितेश-जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर किया एक दूसरे को ट्रोल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 25 Sep 2019 10:43 PM (IST)

    रितेश देशमुख फिलहाल दो फिल्मों मरजावां और हाउसफुल 4 में नजर आएंगेl वहीं मीडिया में इस बात की चर्चा है कि जेनेलिया जल्द वापसी करने के लिए तैयार है।

    Riteish Deshmukh and Genelia DSouza Trolled Each Other: रितेश-जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर किया एक दूसरे को ट्रोल

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख और फिल्म अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा फिल्म इंडस्ट्री के प्यारे जोड़ें में से एक हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्यार से कई कपल गोल भी सेट किए है। हालांकि अब रितेश ने जेनेलिया को एक पोस्ट के साथ मस्ती में ट्रोल किया हैl जिसमें लिखा था, ‘हर नाराज महिला के पीछे एक आदमी खड़ा होता है जिसे बिल्कुल पता नहीं होता कि उसने क्या गलत किया है।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसपर जेनेलिया डिसूजा ने तुरंत एक मीम के साथ उत्तर दियाl इसमें लिखा था, ‘मैं आमतौर पर अपने पति के कहे पर ध्यान नहीं देती लेकिन जब मैं देती हूं तो वह आमतौर पर गलत होते है।’ इसके बाद रितेश ने इसपर कमेंट किया, ‘वर्षों में फ्रीक्वेंसी बदल गई है, यह अब प्रति घंटे होता है।’

    रितेश फिलहाल दो फिल्मों 'मरजावां' और 'हाउसफुल 4' में नजर आएंगेl वहीं मीडिया में इस बात की चर्चा है कि जेनेलिया जल्द वापसी करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अभिनेत्री मराठी फिल्मों सहित कई फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रही है।

    वह आखिरी बार 2018 में फिल्म 'फोर्स 2' में नजर आई थीl इसके अलावा फिल्म 'लई भारी' में अतिथि भूमिका के तौर पर भी नजर आई थीं। हाल ही में रितेश देशमुख की फिल्म हाउसफुल 4 का पोस्टर जारी कर दिया गया हैl

    इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सनन और पूजा हेगड़े की भी अहम भूमिका हैंl इस फिल्म के पोस्टर में सभी कलाकार दो अवतार में नजर आ रहे हैंl

    यह भी पढ़ें: Amy Jackson Outing with Son: एमी जैक्सन ने बेटे एंड्रियास के साथ पहली बार की आउटिंग

    इस फिल्म के पोस्टर को जारी कर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘एक सिक्के के दो पहलू, रॉय और बांगड़ू महाराज, क्या मोड़ लेगी इनकी कहानी, जानिए हाउसफुल 4 में, यह फिल्म 27 सितंबर को आनेवाली हैl' रितेश और जेनेलिया के 2 बच्चे भी हैl 

    फोटो क्रेडिट - जेनेलिया डिसूजा instagram