Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amy Jackson Outing with Son: एमी जैक्सन ने बेटे एंड्रियास के साथ पहली बार की आउटिंग

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 25 Sep 2019 10:12 PM (IST)

    एमी जैक्सन हाल ही में मां बनी हैl उन्होंने अपने बेटे का नाम एंड्रियास रखा हैl

    Amy Jackson Outing with Son: एमी जैक्सन ने बेटे एंड्रियास के साथ पहली बार की आउटिंग

    नई दिल्ली, जेएनएनl अक्षय कुमार के साथ फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस एमी जैकसन मां बन चुकी हैl उन्होंने अपने बेटे एंड्रियास के साथ फोटो और वीडियो शेयर की हैl इसमें वह बता रहीं है कि वह अपने बेटे के साथ पहला दिन बाहर बिताने जा रही हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में एमी जैकसन को अपने बेटे का हाथ पकड़े हुए देखा जा सकता है और इसमें उन्होंने लिखा है कि बेबी के साथ आज हमारा पहला दिन है, जब हम बाहर जा रहे हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Our Angel, welcome to the world Andreas 💙

    A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

    इसके अलावा उनकी एक फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl इसमें एमी जैकसन ने बेटे को गोद में ले रखा है और वह फोटो खींच रही हैl इस मौके पर एमी जैकसन ने वाइट कलर का ड्रेस पहन रखा है और उन्होंने ब्लैक कलर के शूज और ब्लैक कलर का बैग ले रखा हैl इसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैंl एमी जैक्सन हाल ही में मां बनी हैl उन्होंने अपने बेटे का नाम एंड्रियास रखा हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    ⌛️ #week35

    A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

    एक फोटो उनकी और वायरल हो रही थीl इसमें वह अपने बेबी का स्तनपान करा रही है और उनके बॉयफ्रेंड उनके माथे को चूम रहे हैl गौरतलब है कि एमी जैक्सन ने अभी शादी नहीं की हैl हालांकि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली हैंl एमी जैक्सन के बॉयफ्रेंड का नाम जॉर्ज पनयिओतौ हैl

    एमी जैक्सन ने अक्षय के अलावा बॉलीवुड के और भी कलाकारों के साथ काम किया हैl इसके अलावा वह दक्षिण भारत की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैंl

    यह भी पढ़ें: Dance India Dance 7: प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर ने एक साथ की शूटिंग, तस्वीरें हुई वायरल

    एमी जैक्सन ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी की कई तस्वीरें शेयर की हैl जो कि बहुत वायरल भी हुई हैंl एमी जैक्सन के जल्द बॉलीवुड फिल्मों में वापसी करने की अपेक्षा जताई जा रही हैंl 

    फोटो क्रेडिट - एमी जैक्सन instagram