Amy Jackson Outing with Son: एमी जैक्सन ने बेटे एंड्रियास के साथ पहली बार की आउटिंग
एमी जैक्सन हाल ही में मां बनी हैl उन्होंने अपने बेटे का नाम एंड्रियास रखा हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl अक्षय कुमार के साथ फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस एमी जैकसन मां बन चुकी हैl उन्होंने अपने बेटे एंड्रियास के साथ फोटो और वीडियो शेयर की हैl इसमें वह बता रहीं है कि वह अपने बेटे के साथ पहला दिन बाहर बिताने जा रही हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैl
इस वीडियो में एमी जैकसन को अपने बेटे का हाथ पकड़े हुए देखा जा सकता है और इसमें उन्होंने लिखा है कि बेबी के साथ आज हमारा पहला दिन है, जब हम बाहर जा रहे हैl
View this post on Instagram
इसके अलावा उनकी एक फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl इसमें एमी जैकसन ने बेटे को गोद में ले रखा है और वह फोटो खींच रही हैl इस मौके पर एमी जैकसन ने वाइट कलर का ड्रेस पहन रखा है और उन्होंने ब्लैक कलर के शूज और ब्लैक कलर का बैग ले रखा हैl इसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैंl एमी जैक्सन हाल ही में मां बनी हैl उन्होंने अपने बेटे का नाम एंड्रियास रखा हैl
View this post on Instagram
एक फोटो उनकी और वायरल हो रही थीl इसमें वह अपने बेबी का स्तनपान करा रही है और उनके बॉयफ्रेंड उनके माथे को चूम रहे हैl गौरतलब है कि एमी जैक्सन ने अभी शादी नहीं की हैl हालांकि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली हैंl एमी जैक्सन के बॉयफ्रेंड का नाम जॉर्ज पनयिओतौ हैl
एमी जैक्सन ने अक्षय के अलावा बॉलीवुड के और भी कलाकारों के साथ काम किया हैl इसके अलावा वह दक्षिण भारत की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैंl
यह भी पढ़ें: Dance India Dance 7: प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर ने एक साथ की शूटिंग, तस्वीरें हुई वायरल
एमी जैक्सन ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी की कई तस्वीरें शेयर की हैl जो कि बहुत वायरल भी हुई हैंl एमी जैक्सन के जल्द बॉलीवुड फिल्मों में वापसी करने की अपेक्षा जताई जा रही हैंl
फोटो क्रेडिट - एमी जैक्सन instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।