Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishi Kapoor ने माना इस दिन हो सकती है वतन वापसी, अमेरिका में करा रहे है इलाज

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Aug 2019 09:57 PM (IST)

    अब खबर आ रही है कि Rishi Kapoor गणेश चतुर्थी तक देश वापस लौट सकते हैंl

    Rishi Kapoor ने माना इस दिन हो सकती है वतन वापसी, अमेरिका में करा रहे है इलाज

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर पिछले एक वर्ष से अमेरिका के न्यूयॉर्क में कैंसर पर अपना इलाज करा रहे हैंl ऋषि कपूर के फैन्स उन्हें लगातार मिस भी कर रहे हैंl जबसे इस बात का खुलासा हुआ है कि ऋषि कपूर अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैl उसके बाद बॉलीवुड के कलाकारों से लेकर उनके फैन्स भी ऋषि कपूर के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खबर आ रही है कि ऋषि कपूर गणेश चतुर्थी तक देश वापस लौट सकते हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Rishi Kapoor and Neetu Singh at friend, Meera Gandhi's home with Sunil and Mana Shetty.⠀ ⠀ ⠀ ⠀ ⠀ #rishikapoor #neetusingh #ranbirkapoor #meeragandhi #sunilshetty #manashetty #aliabhatt #athiyashetty #bollywoodactors #bollywood #bollywoodstyle #bollywoodactress #bolly #bollywoodfashion #insta #instalove #instabollywood #india #mumbai #delhi #bengaluru #hyderabad #chennai #dubai #abudhabi #muscat #kuwait #bahrain #oman #jeddah⠀

    A post shared by Bollyworld (@ibollyworld) on

    ऋषि कपूर अमेरिका में अपने आखिरी दौर का इलाज करा रहे हैl इस बात की जानकारी बॉम्बे टाइम्स ने अपने लेख में दी हैंl बॉम्बे टाइम्स में छपी खबर के अनुसार एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने बताया कि वह 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी तक भारत वापस लौट सकते हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Family that eats together stays together!! ❤️ . . #Ranbirkapoor @neetu54

    A post shared by Kapoors ❤️ (@ranbirfamily) on

    इसके अलावा उनका जन्मदिन 4 सितंबर को होता है और इसके चलते वह इसे भी अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैl ऋषि कपूर को चक्की के आटे से बने चपाती की भी बहुत याद आती हैंl ऋषि कपूर ने कई मौकों पर यह भी कहा है कि उन्हें घर के खाने की याद आती है और वह पापलेट खाना सबसे अधिक मिस करते हैl गौरतलब है कि ऋषि कपूर से मिलने बॉलीवुड के कई कलाकार भी पहुंचे थेl

    यह भी पढ़ें: Dabangg 3: Salman Khan की एक्ट्रेस Saiee Manjrekar ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी फोटो, हुई वायरल

    ऋषि कपूर के इस इलाज के दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर लगातार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही हैंl इसके अलावा उनके बेटे रणबीर कपूर अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ उनसे अक्सर मिलने जाया करते हैl

    फोटो क्रेडिट - _official_ranbir_kapoor instagram