Rishi Kapoor ने माना इस दिन हो सकती है वतन वापसी, अमेरिका में करा रहे है इलाज
अब खबर आ रही है कि Rishi Kapoor गणेश चतुर्थी तक देश वापस लौट सकते हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर पिछले एक वर्ष से अमेरिका के न्यूयॉर्क में कैंसर पर अपना इलाज करा रहे हैंl ऋषि कपूर के फैन्स उन्हें लगातार मिस भी कर रहे हैंl जबसे इस बात का खुलासा हुआ है कि ऋषि कपूर अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैl उसके बाद बॉलीवुड के कलाकारों से लेकर उनके फैन्स भी ऋषि कपूर के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैl
अब खबर आ रही है कि ऋषि कपूर गणेश चतुर्थी तक देश वापस लौट सकते हैंl
View this post on Instagram
ऋषि कपूर अमेरिका में अपने आखिरी दौर का इलाज करा रहे हैl इस बात की जानकारी बॉम्बे टाइम्स ने अपने लेख में दी हैंl बॉम्बे टाइम्स में छपी खबर के अनुसार एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने बताया कि वह 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी तक भारत वापस लौट सकते हैl
View this post on Instagram
Family that eats together stays together!! ❤️ . . #Ranbirkapoor @neetu54
इसके अलावा उनका जन्मदिन 4 सितंबर को होता है और इसके चलते वह इसे भी अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैl ऋषि कपूर को चक्की के आटे से बने चपाती की भी बहुत याद आती हैंl ऋषि कपूर ने कई मौकों पर यह भी कहा है कि उन्हें घर के खाने की याद आती है और वह पापलेट खाना सबसे अधिक मिस करते हैl गौरतलब है कि ऋषि कपूर से मिलने बॉलीवुड के कई कलाकार भी पहुंचे थेl
यह भी पढ़ें: Dabangg 3: Salman Khan की एक्ट्रेस Saiee Manjrekar ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी फोटो, हुई वायरल
ऋषि कपूर के इस इलाज के दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर लगातार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही हैंl इसके अलावा उनके बेटे रणबीर कपूर अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ उनसे अक्सर मिलने जाया करते हैl
फोटो क्रेडिट - _official_ranbir_kapoor instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।