Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dabangg 3: Salman Khan की एक्ट्रेस Saiee Manjrekar ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी फोटो, हुई वायरल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Aug 2019 09:58 PM (IST)

    Dabangg 3 का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे है और इस फिल्म में Salman Khan और सोनाक्षी सिन्हा की भी अहम भूमिका हैंl

    Dabangg 3: Salman Khan की एक्ट्रेस Saiee Manjrekar ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी फोटो, हुई वायरल

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री बनने जा रही फिल्म अभिनेता महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की बेटी सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैंl इनमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैंl साईं जल्द फिल्म दबंग 3 में नजर आएंगीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इस फिल्म में वह फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आएंगीl

    हाल ही में सोशल मीडिया पर साईं की दबंग 3 के सेट से तस्वीरें लीक न हो जाए l इसलिए सेट पर मोबाइल फोन पर पाबंदी भी लगा रखी थी, लेकिन अब सई मांजरेकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैंl जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैंl

    फिल्म दबंग 3 में साईं मांजरेकर सलमान खान की यंग दिनों की गर्लफ्रेंड के तौर पर नजर आएंगीl हाल ही में साईं ने अपनी सीन की शूटिंग कर ली है और अब वह एक गाना करने के लिए तैयार हो रही हैंl यह भी कहा जा रहा है कि सलमान खान साईं को लेने से पहले संकोच कर रहे थे, क्योंकि जब उन्होंने साईं को देखा था तब वह छोटी थीl

    इसके बाद कई वर्षों के बाद उन्होंने फिर साईं को देखा और वह मान गए कि इस फिल्म के लिए वही सही हैंl इसके बाद सलमान खान ने साईं का स्क्रीन टेस्ट भी देखा और इस फिल्म में लेने का मन बनायाl

    यह भी पढ़ें: Sameera Reddy भी हकलाती थी, Hritik Roshan ने ऐसे की मदद, आज भी मानती है आभार

    इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे है और इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की भी अहम भूमिका हैंl यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होनेवाली हैंl

    फोटो क्रेडिट - साईं मांजरेकर twitter