Rishi Kapoor Iconic Songs: हमेशा सुने जाएंगे ऋषि कपूर के ये एवरग्रीन रोमांटिक गाने
Rishi Kapoor Iconic Songs ऋषि कपूर की फिल्मों के कई गाने ऐसे हैं जो कभी पुराने नहीं होंगे और वो हमेशा सदाबहार रहेंगे। ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएन। सुपरस्टर ऋषि कपूर को उनके गानों की वजह से ही सदाबहार एक्टर कहा जाता रहा। उनकी फिल्मों के कई ऐसे गाने हैं, जो कभी पुराने नहीं हुए और ना ही होंगे, जिन्हें आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। इन गानों में ही ऋषि कपूर ने अपने रोमांस की असली प्रतिभा दिखाई और ये गाने हमेशा के लिए एवरग्रीन बन गए। आज ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके गाने और फिल्में हमेशा हमारे साथ रहेंगी... ऐसे में सुनते हैं उनकी फिल्मों के कुछ खास गानें...
तुमको मेरे दिल ने पुकारा है
यह गाना फिल्म रफू चक्कर का है, जो 1975 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में कल्याण आनंद ने म्यूजिक दिया है जबकि कंचन और शैलेंद्र सिंह ने इसे गाया है।
ऐसा कभी हुआ नहीं
यह पूनम ढिल्लों और ऋषि कपूर की फिल्म ये वादा रहा का गाना है। 1982 में रिलीज हुई फिल्म के इस गाने को किशोर कुमार ने गाया था और आरडी बर्मन ने म्यूजिक दिया था।
देखा जबसे तुझे जाने जाना
यह गाना फिल्म श्रीमान आशिकी का है और यह गाना कुमार सानु और अल्का याग्निक ने गाया था।
तुम दिल वालों के आगे
यह गाना मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखा था और लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया था।
तू तू है वही
यह गाना भी किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया था। वहीं गाने के लिरिक्स गुलशन बावरा ने लिखा था।
इसके अलावा बॉबी फिल्म का हम तुम एक कमरे में बंद हो और मैं शायर तो नहीं, दामिनी का जबसे तुमको देखा हे सनम, कर्ज का ओम शांति होम जैसे कई गाने हैं, जो भी गुनगुनाए जाते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।