Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पिता Rishi Kapoor को कैंसर है’ पता चलने पर Ranbir Kapoor ने ऐसे किया था रिएक्ट

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 01 Sep 2019 08:51 PM (IST)

    Neetu Kapoor और Ranbir Kapoor Rishi Kapoor के साथ इस बीमारी से लड़ने के दौरान लगातार खड़े रहेl

    'पिता Rishi Kapoor को कैंसर है’ पता चलने पर Ranbir Kapoor ने ऐसे किया था रिएक्ट

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पिछले कई महीनों से न्यूयॉर्क के अस्पताल में कैंसर का इलाज करवा रहे हैंl हाल ही में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन दोनों को इस बात का पता चला कि ऋषि कपूर को कैंसर हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कहीं यात्रा कर रहे थेl जब वह वापस लौटे तो उन्हें बिठाकर नीतू कपूर ने इस बीमारी की जानकारी दीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Your family is your whole world ❤️ so so many LOVES in these beautiful moments 🙏🤗🥰

    A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

    इसके बाद रणबीर कपूर को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ और वह करीब 1 घंटे तक इस बात को नकारते रहे लेकिन बात की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने कुछ समय बाद अपना मन बनाया और अगले दिन अपने माता-पिता के साथ न्यूयॉर्क में इलाज करने के लिए चल पड़ेl

    गौरतलब है कि नीतू कपूर और रणबीर कपूर ऋषि कपूर के साथ इस बीमारी से लड़ने के दौरान लगातार खड़े रहे और अब खबर आ रही है कि ऋषि कपूर कैंसर से पूरी तरीके से ठीक हो गए हैं और वह कभी भी भारत वापस लौट सकते हैंl

    हाल ही में ऋषि कपूर ने भी एक इंटरव्यू में बताया कि हर कोई उनसे कहता था कि उनमें धैर्य की कमी है लेकिन अब ऐसा समय आया है कि पिछले 1 वर्षों से ठीक होने की प्रतीक्षा कर रहे हैंl उन्हें यह बीमारी बहुत कुछ सिखा गई है।

    यह भी पढ़ें: क्या! Priyanka Chopra की जगह Kriti sanon बनेंगी 'सरोगेट मदर', पढ़ें पूरी खबर

    कहा जा रहा है कि ऋषि कपूर जल्द भारत लौट सकते हैंl हालांकि वह कब आएंगे, इसकी घोषणा नहीं हुई हैl ऋषि कपूर को देखने बॉलीवुड के कई कलाकार जाते रहते हैंl 

    फोटो क्रेडिट - नीतू कपूर instagram