Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या! Priyanka Chopra की जगह Kriti sanon बनेंगी 'सरोगेट मदर', पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 01 Sep 2019 07:54 PM (IST)

    Priyanka Chopra व्यस्त शेड्यूल के कारण इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईl इसके चलते इस फिल्म में उनकी जगह Kriti sanon को लिया गया हैl

    क्या! Priyanka Chopra की जगह Kriti sanon बनेंगी 'सरोगेट मदर', पढ़ें पूरी खबर

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कृति सनन (Kriti sanon) जल्द मिमी (Mimi) नामक फिल्म में नजर आएंगीl यह फिल्म मराठी फिल्म ‘मला आई व्हायचं!’ की हिंदी में बननेवाली रिमेक हैl इस फिल्म की कहानी एक सरोगेट मदर की हैl जोकि एक विदेशी नागरिक का बच्चा अपने कोख में रखती हैl इस फिल्म का लेखन और निर्देशन समृद्धि पूरे ने किया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब निर्माता दिनेश विजन ने इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैंl अब वह इस फिल्म को हिंदी में बनाने वाले हैंl

    समृद्धि पूरे ने इस बारे में बॉम्बे टाइम्स को बताया, ‘निर्माता दिनेश विजन ने एयरप्लेन में इस फिल्म को 8 वर्ष बाद देखाl उन्हें पसंद आई और उन्होंने मुझे संपर्क कियाl इसके बाद मैंने इस फिल्म को हिंदी में बनाने के राइट्स उन्हें दे दिए हैंl’

    इस फिल्म का लेखन भी समृद्धि ही कर रही हैंl उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को लेने की बात चल रही थीl हालांकि प्रियंका चोपड़ा व्यस्त शेड्यूल के कारण इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईl इसके चलते इस फिल्म में उनकी जगह कृति सनन को लिया गयाl इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर करने वाले हैंl वहीं इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में नजर आएंगेl

    मराठी फिल्म में अहम भूमिका निभा चुकी उर्मिला कोठारे ने बताया, ‘मला आई व्हायचंय (मुझे मां बनना है!) यह फिल्म सभी भाषाओं में बनने के गुण रखती हैंl मुझे खुशी है कि अब यह फिल्म राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी में बनेगी। इस फिल्म को तेलुगु में ‘वेलकम ओबामा’ के नाम से बनाया गया हैl'

    यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019: Hina Khan ने सोशल मीडिया पर की दिल जीत लेने वाली फोटो शेयर, आपने देखी क्या?

    उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि तेलुगु और हिंदी के राइट्स ही उन्होंने दिए हैंl बाकी सभी राइट्स उनके पास ही हैl इसके अलावा वह हॉलीवुड की फिल्म निर्माण कंपनी के भी संपर्क में हैl ताकि इस फिल्म को इंग्लिश में भी बनाया जा सकेंl’  

    फोटो क्रेडिट - jagran.com