Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2019: Hina Khan ने सोशल मीडिया पर की दिल जीत लेने वाली फोटो शेयर, आपने देखी क्या?

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 01 Sep 2019 10:50 PM (IST)

    Ganesh Chaturthi 2019 Hina Khan टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैl वह जल्द विक्रम भट्ट की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैंl

    Ganesh Chaturthi 2019: Hina Khan ने सोशल मीडिया पर की दिल जीत लेने वाली फोटो शेयर, आपने देखी क्या?

    नई दिल्ली, जेएनएनl पूरे देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की धूम हैl ऐसे में फिल्म अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) ने अपने सोशल मीडिया पर गणपति बप्पा का स्वागत किया हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके माध्यम से वह संदेश देते हुए भी नजर आ रही हैंl

    इस फोटो में दो महिलाएं हैl इसमें एक मुस्लिम महिला बुर्का पहने बाइक चला रही हैl वहीं दूसरी हिंदू महिला गणपति बप्पा को गोद में लेकर बाइक पर पीछे बैठे नजर आ रही हैंl हिना खान ने इस मौके पर गणेशोत्सव को आनंद और उल्लास के साथ मनाने का भी आह्वान कियाl साथ ही उन्होंने इस बात की भी याद दिलाई की यह उत्सव धर्म से परे है और सभी को इसमें भाग लेना चाहिएl हिना खान गणपति बप्पा की पहले से भक्त रही हैंl वह होली और ईद जैसे अन्य त्यौहार भी मनाते रहती हैंl इसके लिए कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता हैl

    सोशल मीडिया पर अन्य धर्मों के उत्सव मनाने पर उन्हें ट्रोल किया जाता हैं लेकिन इससे भी हिना खान डगमगाती नहीं है और वह लगातार इस प्रकार के पोस्ट किया करती हैl हिना खान गणेश चतुर्थी पर लाल बाग के राजा का दर्शन करने भी नियमित तौर पर जाती हैंl उन्होंने सोशल मीडिया पर दो फोटो ट्वीट किए हैंl

    एक फोटो में लिखा है, ‘दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि मजहब बीच में ना आएl तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो कभी, वह तुम्हें मस्जिद छोड़ आए कभीl गणपति बप्पा मोरयाl’ इसके अलावा एक और फोटो में उन्होंने लिखा है कि बाप्पा का आगमन हो गयाl

    यह भी पढ़ें: Ganpati Bappa Morya की गूंज के साथ Shilpa Shetty ने गणेशोत्सव का किया श्री गणेश, देखें तस्वीरें

    हिना खान टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैl वह जल्द विक्रम भट्ट की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैंl

    फोटो क्रेडिट - हिना खान instagram